Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowपुलिस ने लीसे के 240 कनस्तरों के साथ दो आरोपी किये गिरफ्तार

पुलिस ने लीसे के 240 कनस्तरों के साथ दो आरोपी किये गिरफ्तार

बागेश्वर, वाहन चैकिंग के दौरान बैजनाथ पुलिस ने एक वाहन को लीसा( बिरोजा) के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, नियमित चैकिंग के दौरान बैजनाथ तिराहे के पास पुलिस टीम द्वारा जब डम्पर वाहन सं0 UK-11-CA-0059 को रोककर चेक किया तो वाहन में लीसे से भरे 240 टीन के कनस्तर लदे मिले, जब इस संबंध में वाहन चालक से लीसे के कागजात दिखाने को कहा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया |

जिस पर पुलिस ने चालक चेतन भट्ट पुत्र लीलाधर भट्ट निवासी बोंडा तह0 भनोली जिला अल्मोड़ा उम्र 29 वर्ष व हेल्पर मो0 जाहिद पुत्र मो0 सरीफ उम्र 24 वर्ष निवासी- बनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल को अवैध रूप से लीसा परिवहन करने पर उक्त दोनों आरोपियों को टीम ने मौके से गिरफ्तार किया, तथा इस सम्बंध मे वन विभाग को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु आरोपियों को वन क्षेत्रधिकारी को सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस टीम मे उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह नेगी, हेड कांस्टेबल चंद्र प्रकाश बवाड़ी,आरक्षी सुरेन्द्र कुमार, नरेंद्र कुमार के अलावा वन विभाग की टीम मे वन क्षेत्राधिकारी हरीश सिंह खर्कवाल,वन दरोगा गोबिंद बल्लभ भट्ट, तारा सिंह फर्स्वाण आदि थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments