मसूरी। इन दिनों केम्पटी में बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से जहां व्यापारियों के चेहरे खिले हैं वहीं फॉल में नहाने वालों की भारी भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंश की धज्जियां उड़ रही हैं। न ही कोई मास्क लगा रहा है, जिससे एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ गया है।
सोशल मीडिया पर वाइरल वीडियो से प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। देश में पड़ रही गर्मी से राहत पाने के लिए इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटकों ने पहाड़ों की ओर रूख किया है जिसके तहत केम्पटी फॉल में बड़ी संख्या में लोग नहाने के लिए व झरने का आनंद लेने जा रहे हैं। हाल ही में सरकार ने कोरोना गाइड लाइन में छूट दी है व पर्यटक स्थलों को खोल दिया है जिसके बाद से केम्पटी फॉल में बड़ी संख्या में पर्यटक जा रहे है।ं लेकिन वहां इतनी भारी संख्या में झरने में लोग नहां रहे है कि कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
न ही कोई मास्क लगा रहा है और न ही कोई सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहा है। सोशल मीडिया पर वाइरल वीडियो से प्रशासन में हड़कंप मच गया है, जब कि सरकारी गाइड लाइन में पर्यटक स्थल खोले जाने पर सोशल डिस्टेंश व मास्क पहनना जरूरी किया गया है लेकिन जिस तरह सैकड़ों लोग एक साथ नहा रहे है इससे कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ रही हैं। इस संबंध में केम्पटी के थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि पुलिस विभाग लगातार केम्पटी आने वाले पर्यटकों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने को निर्देश दे चैंिकंग कर रहे हैं तथा जो नहीं मानता उनके चालान किए जा रहे हैं।
जिसके तहत जनवरी माह से लेकर जून अंत तक 3668 चालान कर 6लाख 96हजार 800 रूपये का जुर्माना वसूला गया। इस कड़ी में 2085 चालान बिना मास्क के किए गये व 5 लाख 38 हजार 500 रूपये का संयोजन शुल्क, व 1583 चालान सोशल डिस्टेंसिंग के किए गये जिसमें 1 लाख 58 हजार 300 रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया। अधिकांश चालान थाना क्षेत्र में आने वाले पर्यटको के द्वारा कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर किए गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन नियमित रूप से चलान की कार्रवाई की जा रही है।
Recent Comments