Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowकर्णप्रयाग रेलवे परियोजना की सुरंग में अचानक आया मलबा

कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना की सुरंग में अचानक आया मलबा

ऋषिकेश। शिवपुरी में कर्णप्रयाग रेल लाइन की सुरंग में मलबे की चपेट आकर एक मजदूर घायल हो गया। इसके बाद कार्यदायी कंपनी के अधिकारियों ने घायल मजूदर को एंबुलेंस से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसे एम्स रेफर कर दिया। एम्स में उपचार के दौरान मजूदर की मौत हो गई।

मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह एलएनटी कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि शिवपुरी चौकी और गूलर के बीच बन रही रेलवे लाइन की सुरंग एडिट-2 के अंदर काम चल रहा था। अचानक सुरंग में पहाड़ से टूटकर मलबा आया।

मलबे की चपेट में आकर काम कर रहा एक मजदूर घायल हो गया। घायल मजदूर की पहचान जगदेव तोमर (43) पुत्र अमर सिंह तोमर निवासी ग्राम कलाथा, पोस्ट बढ़ाना, तहसील पौंटा साहिग, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश को घायल अवस्था में ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे एम्स रेफर दिया गया। लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मुनिकीरेती थाना निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मृतक का भाई बलदेव सिंह की मौजूदगी में शव पीएम के लिए भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments