ऋषिकेश, राज्य में कोरोना महामारी के चलते कई छोटे दुकारदारों की आर्थिक स्थिति खराब हो रखी है, आर्थिक तंगी से परेशान ॠषिकेश के एक दुकानदार ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।
गंभीर रूप से झुलसे दुकानदार को कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बनखंडी ऋषिकेश निवासी बृजपाल (50 वर्ष) पुत्र सुल्तान सिंह रेलवे रोड पर किराये में कॉस्मेटिक की दुकान संचालित करते हैं। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे दुकानदार बृजपाल ने दुकान के बाहर ही स्वयं के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। इससे पहले कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते दुकानदार आग की लपटों से घिर गया।
आसपास के नागरिकों ने पानी व मिट्टी डालकर किसी तरह आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलस चुके दुकानदार को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया, जहां दुकानदार की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून के लिए रेफर कर दिया है। दुकानदर बृजपाल के स्वजन ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते विगत वर्षों से कामकाज ठाक है। जिससे पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।
उन्होंने बताया कि दुकान स्वामी उनके पिता पर लगातार किराया देने का दबाव बना रहा था। आरोप है कि मंगलवार को दुकान स्वामी ने किराया न देने पर दुकान का शटर बंद कर दिया। जिससे नाराज होकर उनके पिता बृजपाल ने आत्मदाह की कोशिश की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Recent Comments