जालंधर, संयुक्त किसान मोर्चा अब डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों के मामले को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ 8 जुलाई को रोष प्रदर्शन करेगा। संयुक्त किसान मोर्चा के इस रोष प्रदर्शन में तमाम यूनियनों ऑल पंजाब ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया एलपीजी डिस्टीब्यूटर फैडरेशन पंजाब,पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन, पंजाब टैक्सी यूनियन आदि ने अपना समर्थन दिया है।
जालंधर में सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी मनजीत सिंह राए और सतनाम सिंह साहनी ने कहा कि नेशनल एवं स्टेट हाईवे पर दो घंटे सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक प्रदर्शन किया जाएगा। इस रोष प्रदर्शन के दौरान किसी तरह का जाम नहीं लगाया जाएगा, बल्कि इसमें शामिल होने वाले सभी प्रदर्शनकारी अपनी गाड़ियों को नेशनल हाईवे की साईड पर लाईनों में खड़ा कर लगातार गाड़ियों के हॉर्न बजाकर विरोध जताएंगे, ताकि सो रही सरकार को जगाया जा सके। उन्होंने तमाम लोगों को इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील करने के साथ महिलाओं को खाली सिलेंडर के साथ प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा। मनजीत सिंह राए ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जिस तरह से डीजल और पेट्रोल की कीमतों में रोजाना वृद्धि की जा रही है उससे सबसे अधिक खेती सैक्टर प्रभावित हुआ है।
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें कम होने के बावजूद भी देश के लोगों को डीजल और पेट्रोल की कीमतों पर कोई राहत नहीं दी गई। वहीं कोरोना महामारी के दौरान जब लोगों को कारोबार पूरी तरह से तबाह हो गया फिर भी डीजल एवं पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ाकर लोगों पर आर्थिक बोझ डाला गया। ऑल पंजाब ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान हैप्पी संधू ने कहा कि डीजल की बढ़ी कीमतों के कारण ट्रांसपोर्ट का कारोबार भी तबाही के नजदीक आ गया है। ट्रांसपोर्टरों को इसका नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब को बुरी तरह से लुटने की कोशिश की जा रही है और इससे बचने के लिए राज्य के सभी लोगों का एक होना बेहद जरूरी है। इस मौके पर ऑल इंडिया एलपीजी डिस्टीब्यूटर फैडरेशन पंजाब की प्रधान हरसिमरजीत कौर, पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान परमजीत सिंह दोआबा, पंजाब टैक्सी यूनियन के प्रेस सचिव बलबीर सिंह आदि मौजूद थे।
Recent Comments