हरिद्वार 1 जुलाई (कुलभूषण ) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2021.22 की शुरूआत यज्ञ के साथ हुई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में कोविड.19 के नियमों का पालन करते हुए शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय की प्रगति में योगदान करने का आह्वान करते हुए कार्य करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमें शोध कार्यो पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे कि शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक विकास का मार्ग प्रशस्त किया जा सके। उन्होंने सभी कर्मचारियों से विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए शिक्षकों के साथ मिलकर अनुशासन के क्षेत्र में मानक स्थापित करते हुए अपना योगदान देने का आह्वान किया। वहीं आज विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण के अवसर पर कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने वृक्षारोपण को मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए वृक्षारोपण के साथ.साथ रोपित किए गए वृक्षों की संरक्षण किए जाने पर विशेष जोर दिया। कुलसचिव डा0 सुनील कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण कर हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को संरक्षित करने की दिशा में कार्य कर पर्यावरण को सुरक्षित करने की दिशा में अग्रसर हो।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा0 सुनील कुमार ने कहा कि कोविड.19 के समयान्तराल में शिक्षक ओर शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के कार्य को बड़ी निष्ठा के साथ किया है। कोविड.19 में आर्य समाज की सभाओं द्वारा विश्वविद्यालय के चिकित्सा केंद्र में उपकरण भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक और कर्मचारियों को मिलकर विश्वविद्यालय के उत्थान के लिए आगे आना चाहिए। विश्वविद्यालय की शोभा कार्य करने वाले कर्मचारियों से ही होती है। इसलिए बिना कर्मचारियों के विश्वविद्यालय को देश की अग्रिम पंक्ति में खड़ा नहीं किया जा सकता। आज उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में नैक की टीम विश्वविद्यालय का विजट करने के लिए आने वाली है। सभी को मिलकर इस दिशा में कार्य करना है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शारीरिक एवं शिक्षा विभाग में वृक्षारोपण का आयोजन किया गयाए जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री कुलसचिव डा सुनील कुमार वित्ताधिकारी प्रो एस के श्रीवास्तवए परीक्षा नियंत्रक प्रो एम आर वर्मा शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो आर के एस डागर डा दीनदयाल डा अजय मलिक डा शिवकुमार चैहान ने वृक्षारोपण किया।
यज्ञ के ब्रह्मा के रूप में प्रो सोमदेव शतांशु ने यज्ञ सम्पन्न कराया। इस अवसर पर संयुक्त कुलसचिव डा श्वेतांक आर्य प्रो अम्बुज शर्मा प्रो राकेश शर्मा प्रो डी एस मलिक प्रो वी के सिंह प्रो0 पंकज मदान प्रो0 दिनेश चन्द्र शास्त्री प्रो0 एम0आर0 वर्मा प्रो0 सोहनपाल सिंह आर्य प्रो0 सत्येन्द्र राजपुत प्रो0 मनुदेव प्रो0 प्रभात सेंगर प्रो0 नमिता जोशी प्रो0 बिन्दु अरोड़ा प्रो0 संगीता विद्यालंकार डा0 मुदिता अग्निहोत्री डा0 राकेश कुमार डा0 विपुल भट्ट डा0 अजेन्द्र अजित तोमर रमेश चन्द्र डा0 पंकज कौशिक राजकुमार जितेन्द्र नेगी इत्यादि उपस्थित रहे।
Recent Comments