Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowअटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेजों में अंग्रेजी माध्यम से प्रदान की जाएगी...

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेजों में अंग्रेजी माध्यम से प्रदान की जाएगी शिक्षा : अरविंद पांडेय शिक्षा मंत्री

देहरादून(विकासनगर), प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि सरकार शिक्षा को गुणवत्तापरक बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रही है। उन्होंने कहा समय व जरूरत के हिसाब से शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेजों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी, जिसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली गई है |

विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण व पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडेय ने जनपद के कई राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का शुभारंभ किया। उन्होंने सहसपुर विधानसभा अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई से पर्यावरण संवद्र्धन की दिशा में सहयोग स्वरुप पौधारोपण कर हरेला पखवाड़ा के तहत गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा की शुरुआत की। शिक्षा मंत्री ने सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा खोले जा रहे सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध शहीद सत्येंद्र चौहान अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई का शुभारंभ किया।

साथ ही सेलाकुई में वर्चुअल माध्यम से अटल उत्कृष्ट विद्यालय दूधली, अटल उत्कृष्ट विद्यालय छिद्दरवाला, अटल उत्कृष्ट विद्यालय सौड़ा सरोली, अटल उत्कृष्ट विद्यालय थानों, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज घनानंद मसूरी, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लांघा, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कालसी, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सहिया, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लाखामंडल, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज त्यूणी शुभारंभ भी किया। शिक्षा मंत्री ने राजकीय इंटर कॉलेज बरोटीवाला में सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा खोले जा रहे सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ कर कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में सभी को शिक्षा का समान अवसर प्रदान करने, शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्टता लाने, शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने व शिक्षा के उन्नयन हेतु कृत संकल्पित है। सेलाकुई व बरोटीवाला स्थित राजकीय इंटर कालेजों को अटल उत्कृष्ट इंटर कालेज का दर्जा मिल गया। प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने विद्यालयों की शुरूआत करते हुए कहा प्रदेश सरकार शिक्षा के मामले में बेहद गंभीरता से काम कर रही है |

सरकार ने सभी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करना, भवन की स्थिति को ठीक कराना अन्य तमाम तरह के संसाधन जुटाने के प्रयास किए हैं। जिससे शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके। उन्होंने कहा सेलाकुई व बरोटीवाला के राजकीय इंटर कालेजों में अब अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके लिए जरूरत के हिसाब से कक्षा कक्ष, लैब, कंप्यूटर कक्ष, फर्नीचर, पीने का पानी, चाहरदीवारी, शौचालय आदि सभी प्रकार के संसाधनों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा सरकारी विद्यालयों में बिना फीस दिए अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा हासिल करने वाले बच्चों को आगे बढने के अवसर मिल सकेंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान सहदेव सिंह पुंडीर, पूर्व सांसद बलराज पासी, पंचायती राज विभाग के सचिव हरिचंद्र सेमवाल, शिक्षा विभाग की निदेशक आशा रानी पैन्यूली, सेलाकुई राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संजय जैन, मंडल अध्यक्ष सुखदेव फरस्वाण, भगत सिंह राठौर उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments