मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने मंगलवार को तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से प्रतिबंधित सामान के तौर पर 8 ड्रोन कैमरे और एक कार जब्त की गई है. जब्त ड्रोन कैमरे चाइना निर्मित बताए जा रहे हैं.
गुप्त सूचना के आधर पर की कार्रवाई
मिली जानकारी अनुसार गुआबारी एसएसबी कैंप के जवानों ने जिला के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गुरहेनवा बॉर्डर एरिया से तस्करों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित गुआबारी के एसएसबी कैंप के अधिकारियों को सूचना मिली कि कुछ तस्कर प्रतिबंधित सामानों को लेकर भारतीय परिक्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी के जवानों ने गश्ती तेज कर दी. इसी दौरान नेपाल की तरफ से उजले रंग की कार आती दिखी, जिस कार में तीन लोग सवार थे. एसएसबी के जवानों ने कार को रोककर तलाशी ली तो कार से प्रतिबंधित सामान के तौर पर चाइना निर्मित DJI-2 कंपनी के आठ ड्रोन कैमरे जब्त किए गए. साथ ही युवकों की तलाशी लेने पर कुछ नेपाली रुपये भी बरामद हुए हैं.
बिहार के ही हैं तीनों तस्कर
फिलहाल, ड्रोन समेत कार को जब्त कर लिया गया है. वहीं, कार में सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवकों की पहचान सीतामढ़ी निवासी विक्की और कुंडवा चैनपुर थान क्षेत्र निवासी कृष्णनंदन कुमार और राहुल कुमार के रूप में हुई है.
पूछताछ के दौरान ये बात सामने आई है कि तस्कर नेपाल निवासी विकास कुमार से ड्रोन कैमेरे लेते हैं और भारत में मोटे मुनाफे पर कैमरे बेच देते हैं. पूछताछ के बाद एसएसबी ने तस्करों को आगे की कार्रवाई के लिए जब्त सामान सहित स्थानीय थाने को सौंप दिया है.
Recent Comments