देहरादून, राज्य में कोरोना काल के बीच राजधानी देहरादून में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक ठग ने स्वास्थ्य महानिदेशालय में तैनात राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी की पत्नी से 70 हजार रुपये की ठगी कर ली। राजपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी ने सोमवार को पुलिस को तहरीर दी कि उनकी पत्नी ने कुछ आनलाइन सामान मंगवाया था। पसंद न आने पर उन्होंने सामान वापस लौटा दिया, लेकिन धनराशि वापस नहीं आई। पैसे की वापसी के लिए उन्होंने गूगल से कंपनी का हेल्पलाइन नंबर सर्च किया। 24 मार्च को फोन मिलाया, मगर बात नहीं हुई। थोड़ी देर बाद पत्नी के मोबाइल पर फोन आया। व्यक्ति ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया। धनराशि रिफंड के नाम पर आरोपित ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक करते ही उनके खाते से रकम निकल गई।
जबकि दूसरे मामले में ठग ने खुद को एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर बताकर 50 हजार रुपये ठग लिए। व्हिसप्रिंग विल्स राजपुर रोड निवासी सुखविंदर कौर ने पुलिस को बताया कि 10 जून को उनके फोन पर एक काल आई। ठग ने खुद को एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर बताया। ठग ने कहा कि यदि वह पालिसी में 50 हजार रुपये जमा करवाती हैं तो तीन दिन के अंदर उनके खाते में 318952 रुपये आ जाएंगे। सुखविंदर कौर की इसी कंपनी में पालिसी है और चार साल से वह किस्त जमा कर रही हैं। उन्हें अंतिम किस्त 50 हजार रुपये देनी थी। ऐसे में लालच में आकर उन्होंने ठग के दिए बैंक खाता नंबर में 50 हजार रुपये जमा कर दिए |
तीसरे मामले में मामले में साइबर ठग ने डिकलींग तिब्बती कालोनी निवासी योग चैन डोलकर से 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। चैन डोलकर ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति की फोन काल आई। उसने बीएसएनएल मोबाइल नंबर की केवाइसी अपडेट करवाने को कहा। ठग ने 10 रुपये का आनलाइन रिचार्ज करने की बात कही और लिंक भेजकर बैंक खाते की जानकारी मांगी। जैसे ही उन्होंने लिंक पर क्लिक किया खाते से 50 हजार रुपये निकल गए।
इसी तरह चौथे मामले में ठगों ने मोबाइल सिमकार्ड की केवाइसी अपडेट करवाने के नाम पर एक व्यक्ति से एक लाख, 21 हजार रुपये की ठग लिए। शिकायतकर्ता अजय कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि तीन जून को उनके मोबाइल पर सिमकार्ड ब्लाक होने का मैसेज आया था। दूसरे दिन उनके मोबाइल पर फोन आया और ठग ने केवाइसी अपडेट कराने के लिए प्ले स्टोर से केवाइसी एनी डेस्क एप डाउनलोड करने को कहा। जैसे ही उन्होंने एप डाउनलोड किया और उसमें पूछी गईं जानकारी दर्ज कीं तो उनके बैंक खाते से 121100 रुपये की निकासी हो गई।
साइबर ठगी के पांचवे मामले में एक व्यक्ति से फोन पे के माध्यम से 80 हजार रुपये की ठगी हुई। इंजीनियर एन्क्लेव निवासी पूजा बंसल ने वसंत विहार पुलिस को बताया कि उन्हें 13 जून को एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को उनकी परिचित पूजा बंसल का जीजा बताया और 80 हजार रुपये मांगे। विश्वास में आकर उन्होंने दिए फोन पे से उक्त नंबर पर पैसे भेज दिए।
बैंक अधिकारी बता 51 हजार की ठगी, फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे पैसे
भागीरथीपुरम जीएमएस रोड निवासी नेहा सक्सेना ने वसंत विहार थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि 17 जून को उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक का अधिकारी बताकर पंजीकरण के बारे में बात की। ठग ने महिला को अपने झांसे में लेकर उनसे 51,530 रुपये की ठगी कर ली।
दूसरी ओर अज्ञात व्यक्ति ने एक महिला का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर न सिर्फ उसके परिचितों से पैसे मांगे, बल्कि अश्लील फोटो भेजकर चैटिंग भी शुरू कर दी। नगर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित मनीषा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Recent Comments