Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowचारधाम यात्रा मार्गों पर काम करने वालों का जल्द होगा टीकाकरण, सितंबर...

चारधाम यात्रा मार्गों पर काम करने वालों का जल्द होगा टीकाकरण, सितंबर में शुरू होगी केदारनाथ हेली सेवा

देहरादून, राज्य में कोरोना की दूसरी लहर के बाद सरकार की सख्ती से काफी हद तक संक्रमण में रोक लग पायी है, इन सबके बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर चारों धामों में और चारधाम यात्रा मार्गों पर टीकाकरण अभियान चलाने के लिए 30 हजार वैक्सीन की अतिरिक्त डोज जिलों को उपलब्ध करा दी गई हैं। गौरतलब हो कि एक जुलाई से प्रदेश सरकार ने तीन जिलों के लिए चारधाम यात्रा खोली है। इसलिए चारों धामों पर पंडा, पुरोहित के अलावा यात्रा मार्गों पर दुकानदार, होटल-ढाबा संचालक, घोड़ा-खच्चर, डंडी व कंडी वाले, कैब संचालक व ड्राइवर और वे समस्त लोग जो चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के सीधे संपर्क में आ सकते हैं, को प्राथमिकता के आधार पर युद्धस्तर वैक्सीन लगाई जाएगी। इससे यात्रा में आने वाले यात्रियों के साथ-साथ इन सबकी सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे चारों धामों और यात्रा मार्गों पर टीकाकरण अभियान को शीघ्र सुनिश्चित करें। यात्रा मार्ग पर टीकाकरण अभियान चलाने के लिए जिला चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग के अलावा टिहरी व पौड़ी को ये अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है।

जिला चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग एवं चारधाम यात्रा के मार्ग में आने वाले जिला टिहरी एवं पौड़ी को राज्य सरकार ने अतिरिक्त वैक्सीन उपलब्ध करा दी है। मुख्यमंत्री के मुताबिक, राज्य में 16 जनवरी से सभी जिलों में टीकाकरण सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। साथ ही समय-समय पर वैक्सीनेशन से संबंधित कवरेज, वेस्टेज एवं केंद्र सरकार से प्राप्त दिशानिर्देश साझा किए जा रहे हैं।

किस धाम के लिए कितनी डोज
चमोली (बदरीनाथ धाम) – 5000
उत्तरकाशी (गंगोत्री, यमुनौत्री) – 10000
रुद्रप्रयाग (केदारनाथ धाम) – 5000
टिहरी जिले में यात्रा मार्ग – 5000
पौड़ी जिले में यात्रा मार्ग – 5000

सितंबर में शुरू होगी केदारनाथ हेली सेवा

प्रदेश सरकार ने एक जुलाई से तीन जिलों से चारधाम यात्रा शुरू करने की मंजूरी दे दी है, लेकिन केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा फिलहाल शुरू नहीं होगी। सितंबर से हेली सेवा का संचालन शुरू किया जा सकता है।

मानसून सीजन और स्थानीय स्तर पर चारधाम यात्रा को देेखते हुए उत्तराखंड सिविल एविएशन अथॉरिटी (यूकाडा) सितंबर से केदारनाथ हेली सेवा संचालित करने पर विचार कर रही है। बरसात के मौसम में हेली सेवा का संचालन मुश्किल होता है। साथ ही स्थानीय स्तर पर चारधाम यात्रा होने से बुकिंग कम होगी। स्थानीय लोग केदारनाथ के लिए कम ही हेली सेवा का इस्तेमाल करते हैं।

इस बार यूकाडा ने मार्च में केदारनाथ हेली सेवा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी हेलीपैड से नौ एविएशन कंपनियों को हेली सेवा संचालित करने की अनुमति दी गई। 11 हजार से अधिक यात्रियों ने हेली सेवा के लिए एडवांस बुकिंग कर दी थी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण सरकार ने चारधाम यात्रा स्थगित कर दी।

जिससे सभी एडवांस बुकिंग को रद्द कर यात्रियों को पैसे वापस लौटाए गए। उत्तराखंड सिविल एविएशन केदारनाथ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चौहान का कहना है कि मानसून सीजन में मौसम खराब रहने से हेली सेवा का संचालन बंद रहता है। साथ ही अभी दूसरे राज्यों के लोगों को चारधाम यात्रा में आने की अनुमति नहीं है। जिससे सितंबर में केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा का संचालन शुरू किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments