देहरादून, राज्य में कोविड कर्फ्यू में छूट मिलने के साथ ही बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है। वहीं पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। हाल में आवाजाही के लिए सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक छूट दी गई है। एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पांच बजे के बाद सड़कों पर घूमने वालों की सख्ती से चेकिंग की जाएगी। इस दौरान जो बेवजह घूमते मिलेंगे, उनका चालान करने के साथ ही जरूरी होने पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा | आवाजाही में ज्यादा छूट मिलने का असर सोमवार को ही सड़कों पर नजर आया।
इससे राजपुर रोड, गांधी रोड, सहारनपुर रोड, क्रास रोड, बल्लूपुर रोड, ईसी रोड व रायपुर रोड में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही। बाजारों में भी लोगों की भीड़ जुटी रही। बाजारों में जगह-जगह सोशल डिस्टेंस टूटती नजर आई। पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य के बीच अव्यवस्था हावी रही। यहां कार्यदायी संस्था की ओर से जगह-जगह निर्माण सामग्री डंप की गई है। इससे लोगों को बाजार से निकलने के लिए गलियों का सहारा लेना पड़ा। मच्छी बाजार, मोती बाजार व हनुमान चौक दिन भर लोगों की आवाजाही से भरा रहा। स्टेशनरी बाजार के व्यापारी नेता शैलेंद्र चांदना ने बताया कि सोमवार को बाजार में खरीदारों की अपेक्षा घूमने वालों की भीड़ अधिक रही। डिस्पेंसरी रोड में कपड़े व जूते की दुकान चलाने वाले विनय गोयल ने बताया कि जिस हिसाब से बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ी है उसके मुताबिक कारोबार 40 फीसदी भी नहीं हुआ है।
पहाड़ों की रानी मसूरी पर्यटकों से होने लगी गुलजार
मसूरी, कोरोना कर्फ्यू में मिली ढ़ील और मसूरी पर्यटकों से होने लगी गुलजार । माल रोड पर पर्यटकों सैर-सपाटा करते नजर आए। माल रोड पर वाहनों की आवाजाही होने से जाम की स्थिति रही। कई पर्यटक बिना मास्क घूमते हुए नजर आए, जिनका पुलिस ने चालान किया |
लालटिब्बा और सिस्टर बाजार में भी काफी पर्यटक नजर आए। होटल एसोसिएशन के महासचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को होटलों में 50 प्रतिशत तक की बुकिंग रही। नई गाइडलाइन के बाद पर्यटक बड़ी संख्या में मसूरी पहुंच रहे हैं। यहां के सभी होटल धीरे धीरे वीकेंड से पैक होने लगे। सोमवार को 50 फीसदी तक बुकिंग रही। वहीं एसएसआई मनोहर सिंह रावत ने बताया कि मसूरी में पर्यटक काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। किसी-किसी समय जाम की स्थिति पैदा हो रही है। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। बिना मास्क घूमने वाले और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं |
Recent Comments