हरिद्वार 17 जून (कुलभूषण) चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य और संयुक्त संघर्ष समिति ऋषिकुल गुरुकुल आयुर्वेद चिकित्सालय कॉलेज ने गुरूवार को राज्यमंत्री स्वामी यतीष्वरानंद से मिलकर अवगत कराया जिनमें प्रमुख रूप से पदोन्नति और डी डी ओ कोड बहाली मंागे षामिल रही कर्मचारियो का पक्ष सुनने के बाद स्वामी यतीश्वरानंद ने सकारात्मक भरोसा दिलाया।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक खीमा नंद भट्ट संयोजक सचिव शिवनारायण सिंह उप शाखा अध्यक्ष छत्रपालए उपशाखा मंत्री आशुतोष गैरोला ने कहा कि डी डी ओ कोड बहाली होते ही कर्मचारियों की75 प्रतिशत समस्याओं का निस्तारण हो जाएगा कर्मचारी आर्थिक तंगी से गुजर रहा है वेतन समय से न मिलने पर लोन की क़िस्त पर पेनेल्टी लग जाती है कर्मचारियों को सेवानिवृत्त हुए दो वर्ष हो गए अभी तक ना तो पेंषन मिलीं ना ही देयकों का भुगतान हुआ है समस्याओं से राज्य मंत्री को अवगत कराया गया।
कर्मचारियो की मंागो के बारे में राज्यमंत्री ने कहा कि वह डी डी ओ कोड की कार्यवाही के लिए सचिव से बात करेंगे और अपनी और से पूरा प्रयास करेंगे पदोन्नति के मामले में भी उन्होंने महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को पत्र लिखा और आयुर्वेद की पदोन्नति शीघ्र की जाएगी।
ज्ञापन देने वालों शिवनारायण सिंह छत्रपाल सिंह खीमा नंद भट्ट अमित रमेश चंद्र पंत राकेश धीरज उपाध्याय अरुण राजकिशोर अनिल कुमार इत्यादि उपस्थित थे
Recent Comments