Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowजनपद में मण्डल स्तर पर मनाया जायेगा 21 जून को योग दिवस

जनपद में मण्डल स्तर पर मनाया जायेगा 21 जून को योग दिवस

हरिद्वार 16  जून (कुलभूषण) भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों की बैठक जिला भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने की इसका संचालन जिला महामंत्री आदेश सैनी द्वारा किया गया बैठक में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले पार्टी के प्रमुख कार्यक्रमों की चर्चा की गई और उनके प्रभारी तय किए गए जिनमें 21 जून को योग दिवस सभी मंडलों में बूथ स्तर तक मनाया जाएगा 23 जून को डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस 25 जून को आपातकाल ;काला दिवसद्ध रुड़की एवं हरिद्वार  के केंद्रों पर मनाया जाएगा एवं 27 जून को प्रधानमंत्री के मन की बात का कार्यक्रम बूथ स्तर तक सुना जाएगा

इन कार्यक्रमों की सफलता हेतु जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने निम्न पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है जिनमें योग दिवस मास्टर धर्मेंद्र चौहान एवं डॉ अंकित आर्य डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस की जिम्मेदारी अमन त्यागी एवं आशु चौधरी आपातकाल दिवस की जिम्मेदारी आदेश सैनी एवं विकास तिवारी  मन के बात कार्यक्रम की जिम्मेदारी संदीप गोयल एवं मनोज पवार को सौंपी गई है पार्टी के कार्यों को और अधिक गति प्रदान करने के लिए विधानसभावार प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है

जिनमें भगवानपुर विधानसभा आशु चौधरी झबरेड़ा विधानसभा अमन त्यागी पिरान कलियर विधानसभा आदेश सैनी रुड़की विधानसभा अनिल अरोड़ा खानपुर विधानसभा योगेश चौधरी  मंगलोर विधानसभा डॉ अंकित आर्य हरिद्वार नगर विधानसभा देशपाल रोड रानीपुर विधानसभा संदीप गोयल लक्सर विधानसभा लव शर्मा हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा जितेंद्र चौधरी और ज्वालापुर विधानसभा की जिम्मेदारी विकास तिवारी को सौंपी गई है इस अवसर पर  रीमा गुप्ता संदीप प्रधान विजय चौहान मोहित वर्मा प्रदीप चौधरी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेद्य

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments