Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखण्ड़ : ओएनजीसी ने सीएसआर के जनपद पौड़ी के दो ब्लाकों में...

उत्तराखण्ड़ : ओएनजीसी ने सीएसआर के जनपद पौड़ी के दो ब्लाकों में लगाए ऑक्सीजन प्लांट

पौड़ी, सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए ओएनजीसी ने उत्तराखंड़ में पौड़ी जिले के सतपुली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व विकास खंड कोट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया है, इस प्लांट से एक बार में लगभग 20 लोगों को एक साथ ऑक्सीजन दी जा सकती है |

भारत भर कोरोना की दूसरी लहर के भयानक प्रभाव के मद्देनजर संस्थाओं ने ओएनजीसी के सहयोग से ये ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगवाया है, इन तैयारियों से कोरोना की तीसरी लहर से बचाव होगा साथ ही भविष्य में इस तरह की किसी आपदा से लड़ने में मदद मिलेगी | हरियाणा के फरीदाबाद जिले की प्रमुख संस्था संभार्य फाउंडेशन व सोनू नव चेतना फाउंडेशन ने कार्य सुचारू रूप से समयानुसार किया है, अभिषेक देशवाल और डॉ. दुर्गेश ने बताया कि इस कार्य को करने के लिए विशेष तौर पर ओएनजीसी फाउंडेशन का सहयोग रहा | संस्थाओं ने दोनों जगह 45 एलपीएम और 8 एलपीएम कम्प्रेसर ऑक्सीजन जनरेशन मशीन लगवाई है, इस कार्य को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी इस कार्य की सराहना की और संस्थाओं को अपना हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया |

इसके साथ साथ संस्था द्वारा पौड़ी के बौन्सरी व घीड़ी गांव के मुख्य चौराहों पर लाइट लगाई गई और दोनों गांव के कुछ जरूरतमंद परिवारों को राशन भी दिया गया, स्थानीय विधायक मुकेश कोली ने बताया कि सतपुली और कोट ब्लॉक में लगे इस ऑक्सीजन प्लांट से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बहुत फायदा मिलेगा अब उन्हें शहर की तरफ नही जाना पड़ेगा।

स्थानीय प्रशासन, जन प्रतिनिधियों और लोगों ने इस कार्य को करवाने के लिए ओएनजीसी के चेयरमैन सुभाष कुमार, डायरेक्टर (एचआर) अलका, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पार्थिबन, विजयराज व मनोज बर्थवाल के साथ-साथ दोनों संस्थाओं के संस्थापक डॉ. दुर्गेश और अभिषेक देशवाल का ह्रदय से आभार प्रकट किया |(साभार पीएसयू वॉच हिंदी)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments