देहरादून, उत्तराखंड धीरे धीरे कोरोना मुक्त की तरफ बढ़ रहा है, राज्य में आज पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 463 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 19 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा 695 मरीजों को आज ठीक होने के बाद घर भेजा गया।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या तीन लाख 36 हजार 616 हो गई है। इनमें से तीन लाख 18 हजार 930 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, वर्तमान में 5737 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।
आज अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर में 22, चमोली में 12, चंपावत में 25, देहरादून में 124, हरिद्वार में 93, नैनीताल में 53, पौड़ी में 9, पिथौरागढ़ में 45, रुद्रप्रयाग में 8, टिहरी में 15, उधम सिंह नगर में 20 और उत्तरकाशी में 3 नये लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
वर्तमान में आठ जनपदों में अब 95 कंटेनमेंट जोन
प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने से अब पाबंदी भी कम होने लगी है। वर्तमान में आठ जनपदों में अब 95 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं। जबकि पांच जिलों में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है।
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से कंटेनमेंट जोन बना कर पाबंदी लगाई गई थी। मई माह में 13 जनपदों में चार सौ से अधिक कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए थे।
संक्रमण की रफ्तार धीमी होने के साथ ही कंटेनमेंट जोन लगातार कम हो रहे हैं। वर्तमान में देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उत्तरकाशी, चंपावत, चमोली, टिहरी, अल्मोड़ा जिले में 95 कंटेनमेंट जोन हैं। जहां पर आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर अन्य गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध है। ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिले में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है।
Recent Comments