Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowकोरोना पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने की बैठक, रोजाना 40 हजार टेस्ट...

कोरोना पर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने की बैठक, रोजाना 40 हजार टेस्ट करने का दिया निर्देश’

देहरादून, कोविड की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव उत्तराखण्ड़ ओमप्रकाश ने कोविड से निपटने की तैयारियों से संबंधित अहम बैठक की। सचिवालय में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि कोविड की अगली लहर हेतु सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड केसों में कमी आने के बावजूद टेस्टिंग को किसी भी हाल में कम न किया जाए। उन्होंने 40 हजार टेस्ट प्रतिदिन का टारगेट पूरा किये जाने के निर्देश दिए।

बता दे कि बैठक में मुख्य सचिव ने कोविड की अगली लहर के लिए पूर्ण तैयारियां करते हुए क्लीनिकल प्रोटोकोल के अनुसार बाल चिकित्सकों एवं नर्सों का कोविड केयर के सम्बन्ध में प्रशिक्षण करा लिए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सम्भावनाओं के अनुरूप अगली लहर के लिए चिकित्सालयों में बच्चों के ऑक्सीजन मास्क एवं मेडिसिन आदि की समस्त व्यवस्थाओं की तैयारी हेतु 30 जून तक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

वही उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता में काफी सुधार हुआ है, आने वाले समय में और अधिक ऑक्सीजन प्लान्ट्स राज्य में स्थापित हो जाएंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में मार्ग अवरूद्ध होने के कारण ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन में समस्या आ सकती हैए इसलिए प्रत्येक जनपद में ऑक्सीजन की स्टोरेज एवं ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर पर अधिक फोकस किए जाने पर बल दिया।

इस बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, सचिव अमित नेगी, आर मीनाक्षी सुन्दरम, डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय, सौजन्या एवं डीजी हेल्थ डाॅ0 तृप्ति बहुगुणा सहित कई अधिकारी मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments