Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowखास खबर : बेरोजगार युवा रहे तैयार, उत्तराखण्ड़ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग...

खास खबर : बेरोजगार युवा रहे तैयार, उत्तराखण्ड़ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग जुलाई से शुरू कर सकता है लिखित परीक्षाएं

देहरादून, कोरोना काल में पिछले काफी समय से राज्य में उत्तराखंड़ अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं का बार बार टाले जाने को लेकर बेरोजगारों का सब्र अब टूटने लगा है, बेरोजगार युवा लगातार मांग कर रहे हैं कि उनकी परीक्षाएं जल्द से जल्द कराई जाए |

इसलिए वह लगातार आयोग से संपर्क भी कर रहे हैं वही आप आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने आयोग की ओर से युवाओं के लिए संदेश जारी किया है अवगत कराना है कि वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप आयोग द्वारा लिखित परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। आयोग को लगातार अभ्यर्थियों से यह अनुरोध आ रहे हैं कि उनकी परीक्षायें कब आयोजित होंगी। इस संबंध में अभ्यर्थियों को सूचित करना है कि कोविस 19 संक्रमण से बचाय से संबंधित प्रतिबंधों के हटने के बाद ही लिखित परीक्षायें संभव होंगी।

आयोग अनुमानित आधार पर जुलाई माह से परीक्षायें प्रारम्भ करा सकता है। जुलाई/अगस्त माह में सहायक लेखाकार, सहायक अध्यापक (एल०टी०), वन दरोगा लिखित परीक्षा व वन आरक्षी शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। सितम्बर-दिसम्बर माह के मध्य इंटरमीडिएट स्तरीय परीक्षा, स्नातक स्तरीय परीक्षा व सचिवालय सुरक्षा दल संवर्ग की लिखित परीक्षायें आयोजित होंगी। ये अधिक अभ्यर्थियों वाली परीक्षायें है अतः इसमें कोविड संक्रमण से संबंधित परिस्थिति तथा उचित परीक्षा केन्द्रों की उपलब्धता के आधार पर ही परीक्षाओं का कार्यक्रम यथासमय निर्धारित किया जायगा। यह भी उल्लेखनीय है कि परिस्थितियों व आवश्यकता के अनुरूप परीक्षाओं के कम को कुछ परिवर्तित भी किया जा सकता है | परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपनी परीक्षाओं की तैयारियां में जुटे रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments