नई दिल्ली, देश में न सिर्फ विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है बल्कि पैन कार्ड बनवाने से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर तमाम कार्यों में आधार जरूरी हो गया है। जिन लोगों के बैंक अकाउंट पहले से खुले हुए हैं, उनके लिए अपने बैंक अकाउंटों को आधार से लिंकर करवाना जरूरी है। अगर आपने अबतक अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करवाया है तो आपको ये काम जल्द से जल्द कर लेना चाहिए वर्ना आपको बैंक अकाउंट से लेनदेन में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को आधार-बैंक खाता लिंक कराने का सरल तरीका बताता है।
सबसे आवश्यक है कि जिसे एलपीजी गैस की सब्सिडी लेनी है, उसे बैंक अकाउंट को आधार के साथ लिंक करना आवश्यक है। यदि दोनों कागजात लिंक नहीं होंगे तो सब्सिडी की राशि बैंक खाते में नहीं आएगी। आधार को बैंक अकाउंट के साथ ऑनलाइन लिंक करना है तो आपको कस्टमर नंबर या सीआईएफ डालना आवश्यक होगा। लिंकिंग का यह काम करने के लिए आपको https://retail.onlinesbi.com/retail/aadhaarlinkinginitial.htm इस लिंक को गूगल सर्च में डालना होगा। यह लिंक डायरेक्ट आपको उसी पेज पर पहुंचाएगा जहां आप आधार को बैंक अकाउंट के साथ जोड़ सकते हैं।
इस पेज पर आपको Enter account number लिखा नजर आएगा। उसके खाने में आपको अपना अकाउंट नंबर दर्ज कर देना है। उसके ठीक नीचे वाले खाने में कैप्चा कोड लिखने के लिए कहा जाएगा। यहां कोड डालने के पश्चात् सबमिट का बटन दबा दें। तत्पश्चात बैंक की ओर से जो भी जानकारी मांगी जाए, उसे भर दें। आपका आधार नंबर लिंक हो जाएगा। ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा लेते हैं तो आप ई-सर्विस टैब पर क्लिक कर आधार से अकाउंट जोड़ सकते हैं। यदि चाहें तो नजदीकी ब्रांच में जाकर भी आधार को अकाउंट से जुड़वा सकते हैं।
ये है सरल तरीका:-
SBI के ऑफिशियल पोर्टल www.onlinesbi.com पर जाएं
इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट के लिए लॉगिन करें
यहां e-service सेक्शन पर क्लिक करें
update aadhar with bank account (cif) पर क्लिक करें
अब प्रोफाइल पासवर्ड डालें तथा सबमिट बटन दबा दें
ड्रॉप डाउन मेन्यू में सीआईएफ नंबर सेलेक्ट करें
दो बार आधार नंबर दर्ज करें तथा सबमिट बटन दबा दें
इसके साथ ही आपका आधार नंबर अकाउंट से लिंक हो जाएगा
जब यह काम सफलतापूर्वक हो जाएगा तो इसका एक मैसेज प्राप्त हो जाएगा
Recent Comments