मुनस्यारी, लोक निर्माण विभाग के डीडीहाट डिवीजन ने जिला पंचायत सदस्य की शिकायत का 12 घंटे के भीतर ही निवारण कर दिया। दो माह से मिलम- दुंग पैदल मार्ग पर बना कच्चा पुल टेड़ा हो गया था। जिसमें आवागमन करना बेहद खतरनाक हो गया था। आज लोनिवि ने पुल को पैदल चलने के लिए सुरक्षित तथा सुगम बना दिया है।
मुनस्यारी से मिलम- दुंग पैदल यात्रा के लिए चिलमधार के निकट बलुवाबगड़ में बना कच्चा पुल चलने लायक नहीं बचा था। इस पुल के टेड़ा होने के कारण मल्ला जोहार माइग्रेशन को जाने वाले तथा सांई पोलू, बुई, पातो ग्राम पंचायतों के पैदल यात्रियों को दो किलोमीटर अधिक चलकर इस गधेरे को पार करना पड़ रहा था। मल्ला जोहार के बुर्फू निवासी रमेश बृजवाल ने जिपं सदस्य जगत मर्तोलिया को मंगलवार को एक पत्र दिया था।
मर्तोलिया ने पत्र मिलते ही लोनिवि डीडीहाट के अधिशासी अभियंता जगदीश प्रसाद थपलियाल को समस्या से अवगत कराया। ईई थपलियाल ने रात को ही संबधित अफसरों को पुल की मरमत करने के आदेश दे दिए थे।
आज सुबह लोनिवि के सहायक अभियंता पीपी गोस्वामी ने अवर अभियंता अजयपाल निराला को मय संसाधन के साथ मौके पर भेजा। जेई निराला ने अपने सामने पुलिया की मरमत कर उसे सुरक्षित चलने लायक बना दिया।
पहली बार मात्र 12 घंटे के भीतर समस्या का समाधान हो गया। जिपं सदस्य मर्तोलिया ने कहा कि अब माइग्रेशन सहित तीन गांवों के लोगो को दो किमी अतिरिक्त पैदल नहीं जाना पडे़गा। इससे हजारो लोगों को सहुलियत होगी।
जिपं सदस्य ने कहा कि आगामी क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत की बैठक में वे सदन प्रमुख के माध्यम से इन कर्मठ अधिकारियों को सम्मानित करेंगे।
Recent Comments