Wednesday, November 27, 2024
HomeStatesUttar Pradeshयूपी-बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, 5 जून से पटरियों पर दौड़ेंगी...

यूपी-बिहार के यात्रियों के लिए खुशखबरी, 5 जून से पटरियों पर दौड़ेंगी ये 24 ट्रेनें, देखें लिस्ट

हाजीपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और यात्रियों की घटती संख्या के कारण रद्द कर दी गईं कई पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे फिर से शुरू कर रही है। इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बताया गया है कि यूपी और बिहार में चलने वाली 12 जोड़ी ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है। इन ट्रेनों के चलने से उत्तर प्रदेश और बिहार के हजारों यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ये ट्रेनें 5 जून से पटरियों पर दौड़ने लगेंगी।

यूपी-बिहार के यात्रियों को होगा लाभ

रेलवे ने जानकारी दी कि फिलहाल 24 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। इसके मुताबिक, सभी ट्रेनों का ठहराव, समय और मार्ग पहले की तरह रहेगा और इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इन पैसेंजर ट्रेनों के शुरू होने से उत्तर प्रदेश के बलिया, गाजीपुर और चंदौली के हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही बिहार के दरभंगा, सहरसा, राजगीर, गया, वैशाली, सोनपुर, कटिहार, समस्तीपुर आदि जिलों के यात्रियों को भी ट्रेनों के परिचालन से लाभ होगा।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments