Thursday, April 18, 2024
HomeTrending Nowदेहरादून : कुंभ ड्यूटी से लौटने के बाद एसएसपी ने सीओ के...

देहरादून : कुंभ ड्यूटी से लौटने के बाद एसएसपी ने सीओ के कार्यक्षेत्र किया बदलाव

देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. योगेंद्र सिंह ने कुंभ ड्यूटी से लौटने के बाद मंगलवार को कुछ सीओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। सीओ सर्किल प्रेमनगर दीपक कुमार को थाना प्रेमनगर, सेलाकुई, सीओ कार्यालय, प्रधान लिपिक शाखा, सम्मन हाईकोर्ट सेल, पीसीसी, आरटीआइ, एसआइएस, एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स, होमी साइड सेल व अज्ञात शव शिनाख्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा मसूरी के सीओ नरेंद्र पंत को थाना मसूरी, कैंट कोतवाली, साइबर सेल, वेब सेल, शिकायत जांच प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, सीआइयू, विसेल ब्लोअर, एसओजी और सीओ सदर अनुज कुमार को पटेल नगर कोतवाली, थाना क्लेमेंटाउन, सीएम हेल्पलाइन, सीसीटीएनएस और श्रमिक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है। सीओ विकासनगर वीरेंद्र दत्त उनियाल को थाना विकासनगर के अलावा सहसपुर, कालसी, चकराता, त्यूणी और प्रमोद कुमार घिल्डियाल को क्षेत्राधिकारी यातायात और डोईवाला का क्षेत्र आवंटित किया गया है, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कुछ पुलिस उपाधीक्षकों को स्थानान्तरित किया है। पूर्णिमा गर्ग को हरिद्वार से एसटीएफ और साइबर क्राइम कुमाऊं परिक्षेत्र, विनोद कुमार थापा को आइआरबी द्वितीय से पिथौरागढ़ और राकेश रावत निरीक्षक सीआइडी देहरादून को पुलिस उपाधीक्षक पदोन्नत करते हुए हरिद्वार भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments