हरिद्वार 2 जून( कुलभूषण) हिन्दी साहित्य के जाने माने साहित्यकार डा योगेन्द्रनाथ शर्मा अरूण को नेशनल बुक ट्रस्ट इण्डिया का ट्रस्टी व इसकी कार्य परिशद का सदस्य नियुक्त किया गया है इस बारे में जानकारी देते हुए डा अरूण ने बताया कि नेषनल बुक ट्रस्ट इण्डिया का संचालन भारत सरकार द्वारा किया जाता है तथा इसके सदस्यो व ट्रस्टीयो को भारत सरकार का षिक्षा मंत्रालय नियुक्त करता है इस ट्रस्ट में 16 सदस्य व 6 ट्रस्टी होते है डा अरूण ने बताया की उनका कार्य काल तीन वर्ष का होगा
डा अरूण प्रदेष से इस ट्रस्ट में ट्रस्टी व सदस्य नियुक्त होने वाले पहले सदस्य है इससे पूर्व में प्रदेष के जाने माने साहित्यकार लीलाधर जगूडी ट्रस्ट के सदस्य रह चुके है। विभिन्न साहित्यक संस्थाओ व विष्वविद्यालय की समितियो से जुडे डा अरूण हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है उन्होने कहा की नेषनल बुक आफ ट्रस्ट संस्था देष में पुस्तको के प्रकाषन तथा भारतीय पुस्तको को विष्वपटल पर स्थापित करने की दिषा में अग्रीणय कार्य करती है तथा इस संस्था द्वारा विष्व का सबसे बडा पुस्तक मेला माने जाने वाला पुस्तक मेला हर साल देष की राजधानी में आयोजित किया जाता है जिसमें बडी संख्या में देष की विभिन्न भाशाओ की पुस्तको को प्रर्दषित किया जाता है तथा इस मेले में भाग लेने देष दुनिया से पुस्तक प्रेमी आते है
Recent Comments