Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowकोरोना संकट : हंस फाउण्डेशन ने दिये 180 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, मुख्यमंत्री ने...

कोरोना संकट : हंस फाउण्डेशन ने दिये 180 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स, मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अस्पतालों में किया रवाना

देहरादून, प्रदेश के मुखिया तीरथ सिंह रावत ने बीजापुर अतिथि गृह में प्रदेश के चिकित्सालयों के उपयोग हेतु हंस फाउण्डेशन द्वारा उपलब्ध कराये गये 180 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह ने कहा कि कोरोना की महामारी का सामना करने के लिये सभी का सहयोग मिल रहा है। तथा सभी के सहयोग से हम इस महामारी को रोकने में अवश्य सफल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी अस्पतालों में आक्सीजन की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि हंस फाउण्डेशन द्वारा उपलब्ध कराये गये 180 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स से भी पीडितो की बड़ी मदद होगी। इन कंसेंट्रेटर्स को उन पर्वतीय जिलों को भेजा जाएगा जहां इनकी आवश्यकता है। उन्होंने हंस फाउण्डेशन द्वारा प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के विकास में सहयोग हेतु किये जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।
इस अवसर पर हंस फाउण्डेशन के विकास एवं योगेश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments