हरिद्वार 14 मई( कुलभूषण ) उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर प्रतिकर्मक रूप से सुमो यूनियन कार्यालय में यमुनोत्री गंगोत्री के पट खुलने के अवसर पर पूजा पाठ के साथ अपनी 5 सूत्रीय मांगों को दोहराते हुए टैक्सी मैक्सी महासंघ प्रदेश संरक्षक संजय चोपड़ा के संयोजन में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बलबीर सिंह नेगी ने व संचालन सुमो यूनियन के सचिव मदन पाल सिंह ने किया
इस अवसर पर उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा वर्ष 2021 की उत्तराखंड चारधाम यात्रा से राज्य के समस्त पर्यटन उद्योग ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को बहुत सी आशा व उम्मीदें थी उत्तराखंड सरकार द्वारा चारधाम यात्रा का स्थगित किया जाना से ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को सबसे ज्यादा भुखमरी व बेकारी की मार पड़ रही है। उन्होंने कहा कि तीन साल से उत्तराखंड का ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर्यटन उद्योग एडवेंचरए राफ्टिंगए तीर्थाटनए समस्त व्यवसायी सरकार की और उम्मीद भरी टकटकी निगाहों से देख रहा हैए सरकार की और से शीघ्र ही यदि उचित प्रबंधनों के साथ टैक्सी मैक्सी से जुड़े मालिक और चालको के लिए पैकेज की घोषणा नहीं की गई तो मजबूरन आंदोलन चलाने के लिए भी तैयार है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी ने कहा यदि सरकार द्वारा शीघ्र ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो 18 मई के उपरांत चरणबद्ध तरीके से राज्य की सभी टैक्सी मैक्सी यूनियन की और से चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाए जाएंगे इसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
सूमो यूनियन कार्यालय पर महासंघ की बैठक में सम्मलित हुए प्रतिनिधियों में प्रदेश महासचिव भगवान सिंह राणा अरुण अग्रवालए राजकुमार थापाए अनुभव भारद्वाज अमित कुमार सक्सेना हरीश पटेल सुनील सिंह उमेश पटवालए वीरेंद्र सिंह सत्यदेव बिष्ट आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Recent Comments