हरिद्वार 7 मई (कुलभूषण) स्वामी भूमानन्द चिकित्सालय में हद्वय रोग विषेशज्ञ डा जगजीत सिंह सोढी द्वारा चिकित्सालय में उपचार के लिए गंभीर स्थिति में लाये गये मरीज का सफल ऐन्जियोप्लास्टी ओपरेषन किया गया जिसके चलते अब मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है चिकित्सालय में पहली बार एन्जियोप्लास्टी की गयी है इस बारे में जानकारी देते हुए चिकित्सालय के प्रबन्धक राजेन्द्र षर्मा ने बतया की चिकित्सालय में हद्वय रोगी सुर्दषन सिंह को उपचार के लिए चिकित्सालय में लाया गया था
जिनका उपचार करने के चलते जांच में पाया गयाकी उनकी पिचयानवे प्रतिषत नसे ब्लाक है मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सालय के वरिश्ठ चिकित्सक डा जगजीत सिंह सोढी ने मरीज के परिजनों को परामर्ष देते हुए तत्काल एन्जियोप्लास्टिी की जाने राय दी जिस पर परिजनो की सहमति पर डा सोढी व उनकी टीम ने मरीज का सफल आपरेषन किया आपरेषन के बाद मरीज चिकित्सालय में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहा है।
विदित हो की चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में भूमा निकेतन आश्रम के परमाध्यक्ष अनन्तश्री विभूशित स्वामी अच्युतानन्द तीर्थ द्वारा स्थापित भूमा निकेतन चिकित्सालय हरिद्वार जनपद सहित आस पास के ग्रामीण व षहरी निवासीयो के लिए चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सेवाए उपलब्ध करा लोगो के जीवन को बचाने के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहा कर रहा है।
इस चिकित्सालय के चलते पहले क्षेत्र व आस पास के लोगो को उपचार के लिए देहरादूनए ऋषिकेश दिल्ली व मेरठ आदि जगह जाना पड़ता था क्षेत्र के लोगो के स्वास्थ्य सेवाओ को ध्यान में रखते हुए स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने कोविड 19 संक्रमण काल में अथक प्रयास कर तीर्थनगरी हरिद्वार में ही हृदय रोगियों के उपचार हेतु कार्डियक कैथ लैब की सुविधा से युक्त हार्ट सेन्टर की स्थापना की जिसमें एलेन्जर कम्पनी की आधुनिक मशीन एवं अन्य उपकरण उपलब्ध हैए जिनके द्वारा एंजीयोग्राफी एंजियोप्लास्टी पेस मेकर आई सी डी आदि उपचार किये जाते है ।
चिकित्सालय में पहली बार सम्पन्न हुयी ऐन्जियोप्लास्टी के लिए चिकित्सालय के प्रबन्धक राजेन्द्र षर्मा चिकित्सा अधीक्षक डा आकाष जैन सहित मरीज के परिजनो ने डा सोढी व उनकी टीम को षुभकामनाए दी
Recent Comments