(जगदंबा नौटियाल)
रुद्रप्रयाग, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कल सांय बादल फटने की घटना से प्रभावित ग्राम नरकोटा, फतेहपुर के प्रभावितों के यहाँ पहुँचकर हालात का जायजा लिया। जिलाधिकारी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने भी गांव का दौरा किया।
ग्राम नरकोटा के ग्रामवासियों ने बताया कि बादल फटने से सैन तोक के तीन परिवारों के चौक में मलबा आ गया था , जिसे जिला आपदा प्रबन्धन की टीम द्वारा लगातार साफ किया जा रहा है।
ग्राम नरकोटा के सैन तोक की पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हुई है जिसकी मरम्मत करते हुए मौके पर जल संस्थान के कार्मिकों पाए गए।
जिलाधिकारी ने नरकोटा के सम्पर्क मार्गों की मरम्मत कार्य तत्काल प्रारम्भ करने हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देशित, अधिशासी अभियंता सिंचाई को आपदा प्रबन्धन के तहत यथाशीघ्र सिंचाई के मरम्मत कार्य शुरू कराने, नरकोटा के तीन सम्पर्क मार्ग में एकत्रित मलबा को हटाने , फतेहपुर के स्त्रोत सुधारीकरण, सैन तोक के ऊपर की बंजर भूमि पर उपर्युक्त घास का रोपण कराने के निर्देश मनरेगा के माध्यम से खण्डविकास अधिकारी, अगस्त्यमुनि को दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को घटना से क्षतिग्रस्त कृषि भूमि का आंकलन कर प्रभावितों को मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने फतेहपुर ग्राम, पूर्व प्रधान खांकरा के यहाँ भी निरीक्षण किया, सभी लोग सुरक्षित है व गाँव में किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
इसअवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल,मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग वृजेश तिवारी, आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार, ई ई जल संस्थान संजय सिंह, सिंचाई पी एस बिष्ट सहित डीडीआरएफ की टीम उपस्थित थी।
Recent Comments