अल्मोड़ा,भाजपा ने सल्ट विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहरा दिया। 11 राउंड तक चली मतगणना में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली को 4700 मतों से पराजित कर दिया। मूख्यमंत्री पड़ संभालने के वाद सीएम तीरथ रावत के नेतृत्व में हुए चुनाव में पूर्व सीएम हरीश रावत की पसंदीदा उम्मीदवार गंगा पंचोली को एक बार फिर हर का सामना करना पड़ा।
कुल मतदान -43.28
कुल वोटर 962421,पुरुष 49193,महिला – 47048
किसको कितने मत मिले :
गंगा पंचोली 17177
महेश जीना 21874
जगदीश चंद्रा 493
नंद किशोर 209
पान सिंह 346
शिवसिंह रावत 466
सुरेन्द्र सिंह 620
नोटा 721
अवैध/रिजेक्ट वोट 63
राज्य में विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की यह जीत सीएम तीरथ के लिए मजबूती का काम करेगी। जबकि हरीश रावत के लिए उपचुनाव का परिणाम एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
हालांकि, कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने काफी जोर लगाया था। लेकिन सल्ट से पूर्व विधायक रणजीत रावत का खामोश बैठ जाना भाजपा के लिए मुफीद साबित हुआ, 2017 की प्रचंड मोदी लहर में गंगा पंचोली तीन हजार से कम मतों से चुनाव हार गई थी। लेकिन भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की आकस्मिक मृत्यु से उपजी सहानुभूति लहर में कांग्रेस उम्मीदवार को पिछली बार के मुकाबले ज्यादा मतों के अंतर से हारना पड़ा, इस जीत पर सीएम तीरथ रावत,मंत्री यशपाल आर्य, सांसद अजय भट्ट, बंशीधर भगत, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधायक संजीव आर्य समेत अन्य भाजपा नेताओं ने मतदाताओं का आभार जताया। सल्ट विधान सभा सीट पर भाजपा, कांग्रेस के साथ सर्वजन स्वराज पार्टी के शिव रावत, पीपीई डेमोक्रेटिव से नंद किशोर, उपपा- जगदीश चंद्र, निर्दलीय सुरेंद्र सिंह सल्ट व उक्रांद समर्थित पान सिंह चुनावी मैंदान में उतरे थे।
Recent Comments