पौड़ी, जनपद में कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए आज रविवार को शुरू हुए साप्ताहिक लॉकडाउन को सख्ती से लागू किये जाने की प्रशासन की कार्यप्रणाली की ग्राउंड जीरों की स्थिति देखने के लिए स्वयं जिले के जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने साप्ताहिक लॉकडाउन की स्थिति को देखा।
जिला मजिस्टे्रट गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने रविवार को जनपद के श्रीनगर बेस अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु कार्य/तैयारी का जायजा लिया। श्रीनगर बाजार, क्षेत्र में साप्ताहिक रविवार कफ्र्यू के निरीक्षण के उपरान्त बेस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के वार्ड आदि का समुचित निरीक्षण करते हुए उपस्थित डॉक्टरों से मुहैया व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोविड की गाइड लाइन के दृष्टिगत रविवार को जनपद में साप्ताहिक कफ्र्यू का अनुपालन कराया गया, जिसमे आम जनमानस ने भी पूर्ण सहयोग दिया है। डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनपद में 3 कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाये गए हैं।
बेस अस्पताल श्रीनगर, बेस अस्पताल कोटद्वार तथा जिला अस्पताल पौड़ी, जिसमें समुचित सुविधा मुहैया कराये गये है। जबकि पर्याप्त मात्रा में कोविड केयर सेंटर बनाये गये है। आने वाले खतरों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में समुचित व्यवस्था चाक चैबंद की गई है।
जिला मजिस्टे्रट गढ़वाल डॉ. जोगदण्डे ने बेस चिकित्सालय श्रीकोट में कोविड केयर सेंटर, आईसीयू वार्ड, निर्माणाधीन आईसीयू वार्ड, कोविड-19 वार रूम सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारी/डॉक्टर को निर्देशित किया कि अस्पताल में भर्ती तथा अन्य मरीजों का रजिस्टर व कोविड मरीजों के लिए बनाए गए पोर्टल को नियमित रूप से अपडेट करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पताल में आईसीयू बेड व निर्माणाधीन आईसीयू में कार्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि 15 दिन के भीतर आईसीयू का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिससे आने वाले समय में मरीजों के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने सीएमएस को निर्देशित किया कि कोविड-19 को देखते हुए अस्पताल में अधिकारियों का वार रूम बनाकर एक नोडल अधिकारी नामित करें। अस्पताल का निरीक्षण के दौरान डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का विशेष रखने, अस्पताल में आईसीयू बेड का निरीक्षण के दौरान बेड में बढ़ोत्तरी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध रोगियों के लिए मुहैया सुविधा की जानकारी ली, जिस पर सीएमएस ने बताया कि एम्बुलेंस पर्याप्त मात्रा में तैनात है। जिला मजिस्टे्रट ने अस्पताल में कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिये। जिससे मरीजों व उनके परिजनों को समस्त जानकारी एक ही जगह पर मिल सकें। उन्होंने तैनात सम्बन्धित अधिकारियों के नाम व फोन नम्बर डिस्प्ले करने व आईसीयू बेड की जानकारी हेतु डिस्प्ले पर चस्पा करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क तथा सेनेटाइजर का प्रयोग निरन्तर करना जरूरी है। जिससे आम जनमानस कोरोना महामारी से बच सके। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी श्रीनगर रविंद्र बिष्ट, सीएमएस डॉ. केपी सिंह, डॉ. अजय विक्रम सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
Recent Comments