हरिद्वार 16 अप्रैल (कुलभूषण) गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय का भेषज विज्ञान विभाग औषधीय पादप महाकुंभ के समारोह के अंतर्गत एक सप्ताह के स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कर रहा है जो 17 अप्रैल से 23 अप्रैल तक चलेगा
प्रो एस के राजपूत ने बताया कि कोरोना बीमारी के इस कठिन समय मे हम सभी को चिकित्सा जगत के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन की बहुत आवश्यकता है तथा यह आयोजन बीमारियों से बचने के उपायों के बारे मे सभी को लाभान्वित करेगा उन्होने कार्यक्रम में ऑनलाइन मधायम से जुड़कर इससे लाभ प्राप्त करने के लिए सभी का आवहान किया
उन्होंने कहा आज कोरोना के प्रकोप से पूरा जन मानस प्रभावित है इससे हमारा जीवन तो प्रभवित हो ही रहा है इसके साथ साथ हमारे दैनिक जीवन के सभी क्रिया कलापों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है कार्यक्रम में डॉ मुकेश कुमार डॉ महेंद्र कुमार डॉ उत्कर्ष सिंह डॉ राजीव कुमार डॉ सत्यानंद डॉ डी0 डी0 विचित्र डॉ मुकेश कुमार पाठक डॉ सुरेन्द्र त्यागी अपने विचार रखेंगे
इसमे चिकित्सा क्षेत्र के सभी विषयों जैसे हड्डी रोग बाल रोग ह्रदय रोग मनोवैज्ञानिक रोग आदि के बारे में परिचर्चा होगी इस आयोजन मे योग ध्यान आसान प्राणायाम स्वर चिकित्सा आयुवेद होमियोपैथी आदि अनेक विषयों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की जायेगी तथा रोगो से दूर रहने के उपायों के बारे में भी बताया जाएगा प्रतिभागी अपने स्वास्थ्य से संबधित उपचार एवं निरोगी रहने के उपायों के बारे में जान सकेंगे तथा ऑनलाइन माध्यम से परामर्श भी प्राप्त कर सकेंगे
Recent Comments