देहरादून, देश का सुप्रसिद्ध दून स्कूल में छात्रों और शिक्षकों में कोरोना संक्रमण होने के बाद स्कूल प्रशासन और प्रबंधन ने अब तक 1600 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की है,
स्कूल प्रशासन के मुताबिक, सरकार द्वारा समय-समय पर जारी सभी दिशा-निर्देशों का समुचित पालन कराया जा रहा है। स्कूल प्रशासन ने परिसर में अपने सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों व उनके परिजनों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है।
ओएनजीसी के 11 और अधिकारी संक्रमित
तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) में वैज्ञानिकों समेत 11 और अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ओएनजीसी के संक्रमित अधिकारियों, कर्मचारियों की संख्या अब 102 पहुंच गई है। सभी को उनके आवासों में आइसोलेट किया गया है।
संस्थान अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीत वासन ने बताया कि संक्रमण और अधिक न फैलने पाए, इसके मद्देनजर एहतियाती कदम उठाए गए हैं। संस्थान परिसर में बड़े पैमाने पर दवाइयों का छिड़काव करने के साथ ही वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों से सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है, संक्रमित वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों को उनके आवासों में ही दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं। कुछ संक्रमितों को अस्पताल में ही रखा गया है। संस्थान परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। संक्रमितों की जानकारी जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को दी गई है।
Recent Comments