हरिद्वार 6 अप्रैल (कुलभूषण ) भारत विकास परिषद पंचपुरी शाखाए हरिद्वार की बैठक योग विज्ञान विभाग में भारत विकास परिषद उत्तराखंड द्वारा मनोनीत चुनाव अधिकारी बी पी गुप्ता एवं जे के मोंगा की अगुआई में हुई। बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चुना गया जिसमें डॉ उधम सिंह को अध्यक्ष बनाया गया जबकि हेमंत सिंह नेगी को सचिव डॉ कृष्ण कुमार वित्त सचिव तथा रेखा नेगी को महिला संयोजिका मनोनीत किया गया।
डॉ उधम सिंह ने कहा भारत विकास परिषद कई सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। शहर के कई प्रतिष्ठित लोग इस संस्था के साथ जुड़े हुए हैं। नवनियुक्त अध्यक्ष व उनकी टीम ने कर्तव्य निष्ठा के साथ काम करने का संकल्प लिया। उन्होने कहा जनसेवा के अधिक से अधिक कार्य किए जायेंगे । सचिव हेमंत सिंह नेगी ने कहा कोरोना महामारी के बावजूद शाखा ने कई कार्य किये है ।
भारत विकास परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष बी पी गुप्ता ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन मे हित मे रहते हुए सम्पर्कए सहयोगए संस्कारए सेवा व समर्पण के भाव के साथ कार्य करने की बात कही। वही बैठक के दौरान प्रांतीय सचिव जे०के० मोंगा ने बताया कि भारत विकास परिषद अलग अलग क्षेत्रों मे अलग अलग प्रकार से कार्य कर रही है।
इस अवसर पर डॉ महेंद्र सिंह असवाल डॉ हेमवती नन्दन डॉ शिव कुमार चौहान डॉ विपिन शर्मा डॉ सुयश भारद्वाज संजीव मिश्रा डॉ लोकेश जोशी डॉ मयंक अग्रवाल डॉ राकेश भूटियानी डॉ विनीत विश्नोई डॉ विनोद नोटियाल विवेक अग्रवाल इत्यादि उपस्थित रहेद्य
Recent Comments