देहरादून, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सत्ता संभालते ही कई महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं, इसी के सार्थक परिपेक्ष में आज उत्तराखंड शासन में कई आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया, जिसमें 24 आईएएस 4 पीसीएस और 2 सचिवालय संवर्ग अफसरों के किए शासन ने तबादले।
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को कमिश्नर समाज कल्याण बनाया गया।
आईएएस आरके सुधांशु से हटाई गई खनन की जिम्मेदारी।
प्रमुख सचिव निर्माण ग्रामीण निर्माण की जिम्मेदारी।
आईएएस एलएल फ़ेनयी को सचिव सैनिक कल्याण।
आईएएस मीनाक्षीसुंदरम को सचिव खनन की जिम्मेदारी शैलेश बगोली से परिवहन हटाया गया।
डी सेंथिल पांडियन को दी गई सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी।
नितेश कुमार झा से हटाया गया सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई।
आईएएस पंकज कुमार पांडे को डीजी चिकित्सा शिक्षा।
आईएएस रंजीत सिन्हा से कौशल विकास हटा कर दी गई सचिव परिवहन की जिम्मेदारी।
एस ए मुरुगेशन को सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई की जिम्मेदारी।
आईएएस बृजेश कुमार संत को डायरेक्टर खनन ।
आईएएस चंद्रेश कुमार यादव को कमिश्नर सचिव राजस्व परिषद उत्तराखंड।
आईएएस वी षणमुगम को सचिव प्रभारी नियोजन तथा डायरेक्टर ऑडिट।
आईएएस नीरज खैरवाल को बनाया गया निदेशक उरेडा।
आईएएस सुरेंद्र नारायण पाल को दी गई सचिव प्रभारी आवास आयुक्त आवास तथा अपर मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी ।
आईएएस विनोद कुमार सुमन से हटाया गया सचिव प्रभारी आवास आयुक्त एवं अपर मुख्य प्रशासक, नगर विकास प्राधिकरण।
आईएएस संविन बंसल को दी गई अपर सचिव उद्योग एमडी औद्योगिक विकास सिडकुल की जिम्मेदारी।
आईएएस युगल किशोर पंत अपर सचिव पर्यटन एवं धर्मस्व।
आईएएस रणबीर सिंह चौहान से हटाया गया पर सचिव परिवहन एवं डीजी परिवहन निगम।
आईएएस अहमद इकबाल से हटाया गया निदेशक ऑडिट का चार्ज।
आईएएस सोनीका को बनाया गया डायरेक्टर एनआरएचएम।
आईएएस आशीष कुमार चौहान को बनाया गया डीजी परिवहन निगम
आईएएस वंदना सिंह को दी गई निबंधक सहकारिता की जिम्मेदारी।
आईएएस विनय शंकर पाण्डे को डीजी विद्यालय शिक्षा।
पीसीएस :
मेहरबान सिंह बिष्ट से अपर सचिव खनन हटाकर दी गई अपर सचिव सचिव तथा लघु सिंचाई की जिम्मेदारी।
झरना कमठान से हटाया गया सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग।
आलोक कुमार पांडे को दी गई सचिव उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण।
सचिवालय संवर्ग से प्रदीप कुमार रावत को दी गई अपर सचिव मुख्यमंत्री का चार्ज।
मदन मोहन सेमवाल को अपर सचिव मुख्यमंत्री का पदभार।
Recent Comments