Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowकोटद्वार : कोरोना टीकाकरण केंद्रों में अव्यवस्थाओं पर भड़के लोग

कोटद्वार : कोरोना टीकाकरण केंद्रों में अव्यवस्थाओं पर भड़के लोग

कोटद्वार, कोरोना के बढ़ते संक्रमण और एसडीएम के कोरोना संक्रमित होने और तहसीलदार के कुंभ ड्यूटी पर जाने के कारण कोटद्वार के कोरोना टीकाकरण केंद्रों में व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। सोमवार को बेस अस्पताल स्थित कोरोना टीकाकरण सेंटर और मोटाढांक इंटर कॉलेज में बनाए गए कोरोना टीकाकरण केंद्र में लोगों ने अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर हंगामा किया। लगभग आधे घंटे तक चले हंगामे को कर्मचारियों ने बमुश्किल शांत किया।

सोमवार सुबह छह बजे से ही बेस अस्पताल और मोटाढांक इंटर कालेज में लोगों की कोरोना टीका लगाने के लिए भीड़ जुटनी शुरू हो गई। लोग केंद्र के बाहर लाइन लगाकर खड़े हो गए। करीब आठ बजे टीकाकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए कर्मचारी पहुंचे। कर्मचारियों ने बेस अस्पताल में पहले से लाइन पर लगे लोगों को हटाकर बाहर की खिड़की पर दूसरी लाइन बना दी, जिससे पहले से लाइन पर लगे लोग पीछे हो गए।

बस इसी बात पर लोग भड़क गए। और जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। लोगों ने कर्मचारियों को घेर कर खूब खरी खोटी सुनाई। करीब आधा घंटे तक चले हंगामे के बाद किसी तरह दोबारा लाइन बनाकर लोगों ने अपना टीका लगाने के लिए नंबर लगाया। मोटाढांक केंद्र में लोगों ने कर्मचारियों पर बिना लाइन पर लगे लोगों का टीकाकरण कराने का आरोप लगाया।

कहा कि लोग सुबह छह बजे से लाइन पर लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों को बैक डोर से टीका लगाया जा रहा है। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद कर्मचारियों ने किसी तरह लोगों को शांत कराया। इस बीच दोनों केंद्रों पर भीड़ एकत्र रही, लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। वहीं सामाजिक दूरी बनाने के लिए ड्यूटी पर लगाए गए सुरक्षा कर्मी भी गायब रहे।

कोतवाल नरेन्द्र बिष्ट के मुताबिक कोतवाली के अधिकतर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी कुंभ में लगी हुई है। होमगार्ड के प्लाटून कमांडर को टीकाकरण केंद्रों पर सामाजिक दूरी की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार (कल) से होमगार्ड के जवानों के साथ एक एसआई की ड्यूटी भी लगाई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments