“कोविड बचाव संबंधी सावधानियों के लिए छह अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच विशेष अभियान चलाया जाएगा”
नई दिल्ली, कोरोना के बढ़ते मामलों पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग, 5 T रणनीति पर दिया जोर
पीएम मोदी ने कहा कि शत-प्रतिशत मास्क के उपयोग, व्यक्तिगत स्वच्छता पर जोर देने के साथ ही कोविड बचाव संबंधी सावधानियों के लिए छह अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच विशेष अभियान चलाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक में देशभर में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति और जारी टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुति के दौरान 10 राज्यों में संक्रमण के मामलों, मौतों में वृद्धि की खतरनाक दर की ओर ध्यान आकर्षित किया गया, जोकि कुल मामलों का 91 फीसदी से अधिक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीक्षा बैठक के दौरान कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय दलों को महाराष्ट्र का दौरा करने को कहा। प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 के कारण बड़ी संख्या में हो रही मौतों के चलते केंद्रीय दलों को पंजाब, छत्तीसगढ़ का दौरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि शत-प्रतिशत मास्क के उपयोग, व्यक्तिगत स्वच्छता पर जोर देने के साथ ही कोविड बचाव संबंधी सावधानियों के लिए छह अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच विशेष अभियान चलाया जाएगा |
पीएम मोदी ने 5 टी की रणनीति पर जोर दिया है। इसमें टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट , कोविड के लिए उचित व्यवहार और टीकाकरण को गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ लागू की जाए तो यह महामारी के प्रसार को रोकने में प्रभावी होगी।
Recent Comments