Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalएक डेबिट कार्ड के जरिए निकाले 3 खातों से पैसे, यह बैंक...

एक डेबिट कार्ड के जरिए निकाले 3 खातों से पैसे, यह बैंक दे रहा खास सुविधा

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को एक खास सुविधा देता है. अगर आप पीएनबी कस्टमर हैं और पंजाब नेशनल बैंक में आपके तीन खातें हैं तो आप सिर्फ एक ही डेबिट कार्ड से तीनों खातों से पैसे निकाल सकते हैं.

पीएनबी ने इस सुविधा को ‘एड ऑन अकाउंट्स फैसिलिटी’ नाम दिया है. इस सुविधा के तहत कस्टमर को कार्ड जारी किए जाने के समय यह ऑप्शन दिया जाता है कि वह एक ही डेबिट कार्ड के साथ तीन बैंक के खातों को ऐड कर ले. इन तीन खातों में से एक प्राइमरी जबकि दो अन्य अकाउंट होंगे.

 

शर्तें

    • केवल पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में ही ऐड ऑन अकाउंट्स सुविधा का फायदा उठाया जा सकेगा.
    • अन्य बैंकों के ATM से ट्रांजेक्शन करते वक्त कार्ड में ऐड प्राइमरी बैंक अकाउंट से ही ट्रांजेक्शन हो सकेगा.
    • बैंक खाते पीएनबी की किसी भी CBS ब्रांच के हो सकते हैं लेकिन तीनों खातें समान नाम और समान कैपेसिटी के होने चाहिए.

 

ऐड ऑन कार्ड सुविधा

    • ‘एड ऑन अकाउंट्स फैसिलिटी’ के अलावा पीएनबी अपने ग्राहकों को ‘ऐड ऑन कार्ड फैसिलिटी ‘ भी देता है
    • ‘ऐड ऑन कार्ड फैसिलिटी ‘के तहत पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक अपने बैंक खाते पर अपने लिए जारी होने वाले प्राइमरी डेबिट कार्ड के अलावा अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी 2 अतिरिक्त कार्ड ले सकता है
    • परिवार के सदस्यों में केवल माता-पिता, पति/पत्नी या बच्चे शामिल हैं.
  • सभी कार्ड प्राइमरी कार्ड होल्डर यानी खाताधारक के मेन अकाउंट के लिए काम करेंगे.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments