(चन्दन सिंह बिष्ट)
हल्द्वानी- नैनीताल जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने उत्तराखंड की लोक कला और लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए एक नायाब पहल शुरू की है जिस तरह इससे पूर्व पौड़ी जिले में उन्होंने अपने कार्यकाल में अलग कार्य कर अपनी पहचान बनाई थी उसी तरह नैनीताल जिले में भी अब हर सरकारी दफ्तर में जिलाधिकारी के निर्देश के बाद ऐपण कला की दस्तक दिखाई देगी क्योंकि जिलाधिकारी के निर्देश पर अब हर सरकारी दफ्तर में सरकारी अधिकारियों के पद नाम ऐपण कला में दिखाई देंगे।
उत्तराखंड की लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने के साथ ही जिलाधिकारी की यह पहल ऐपण लोक कला से जुड़ी महिलाओं के लिए रोजगार का नया माध्यम बनेगी जिलाधिकारी द्वारा जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार को निर्देशित किया गया है कि वह सभी विभागों के अधिकारियों के दफ्तर में लगने वाले नेम प्लेट सहित अन्य प्रतीक चिन्ह ऐपण लोक कला में बनाएंगे।
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अभी उनके द्वारा सभी विभागों से पद और नाम मांगे गए हैं साथ ही ऐपण कला से जुड़ी महिलाओं से सैंपल बनाने के लिए कहा गया है जिलाधिकारी द्वारा जिस सैंपल को फाइनल किया जाएगा उसी तरह की नेम प्लेट जिले के हर दफ्तर में दिखाई देगी।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा इस इनिशिएटिव को शुरू किया गया है इससे पूर्व पिथौरागढ़ मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में भी ऐपण लोक कला की शानदार छवि देखने को मिली है यह न सिर्फ उत्तराखंड की पहचान बनेगी बल्कि इस लोक कला के माध्यम से स्वरोजगार भी मिलेगा।
Recent Comments