ॠषिकेश, ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तोताघाटी में शुक्रवार रात भारी-भरकम पत्थरों के गिरने से लगभग 11 घंटे यातायात अवरुद्ध रहा। सड़क बाधित होने की वजह से जहां आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हुई। वहीं बर्फ का मजा लेने चोपता और औली जा रहे फर्यटकों को घंटों जाम फंसा रहना पड़ा गया। प्रशासन ने मार्ग अवरुद्ध होने पर श्रीनगर की ओर से वाहनों को वैकल्पिक रुट पर डायवर्ट कर दिया गया। लेकिन ऋषिकेश की ओर से वाहनों को रोका नहीं गया।
जिसके चलते यहां वाहनों का लंबा काफिला लग गया। मार्ग बाधित होने से सुबह चलने वाली नियमित बस सेवाएं प्रभावित हुई। अखबार, दूध, सब्जी व ब्रेड आदि के वाहन जाम में फंसे रहे, देवप्रयाग से करीब 25 किलोमीटर दूर शुक्रवार की रात को तोताघाटी के समीप राजमार्ग पर बारिश की वजह से मलबा आ गया। जिससे यहां यातायात बाधित हो गया। सुबह होने तक यहां 2 से 3 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई। पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने यहां मलबा हटाने के लिए मशीन लगाई। बोल्डरों को तोड़ने के लिए ड्रिल मशीनों का प्रयोग किया गया।
घंटों की मशक्कत के बाद शनिवार दोपहर सवा 12 बजे मार्ग यातायात के लिए खुल गया। लेकिन इसके बाद वाहनों चालकों की जल्दबाजी की वजह से यहां यातायात सुचारु होने में काफी समय लग गया। देहरादून से आ रहे एपी मलासी ने बताया कि वह सुबह 4 बजे से तोताघाटी में खड़े थे। यदि पुलिस मार्ग बंद होने की सूचना मिलने पर नरेंद्रनगर रुट पर डायवर्ट कर देती, तो उनको घंटों भूखे-प्यासे नहीं रहना पड़ता।
वहीं, कई लोगों ने फल ला रहे छोटे वाहन चालकों से केले-संतरे खरीदकर भूख मिटाई। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि तोताघाटी में हाईवे बाधित होने की सूचना मिलते ही श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जाने वाले वाहनों को देवप्रयाग से चाका-गजा रुट पर डाइवर्ट कर दिया गया। वहीं मलेथा से टिहरी-नरेंद्रनगर रुट पर यातायात डायवर्ट किया गया।
Recent Comments