देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अब धीरे धीरे कम होते जा रहा है। राज्य में बीते 24 घंटे में 110 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि तीन मरीजों की मौत हुई है और 183 मरीज ठीक हुए। संक्रमितों की संख्या 95464 पहुंच गई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को देहरादून में सबसे अधिक 54 संक्रमित मिले। अल्मोड़ा, पौड़ी और उत्तरकाशी में आज कोई संक्रमित नहीं मिला। नैनीताल में 29, हरिद्वार में 13, रुद्रप्रयाग में तीन, चंपावत और पिथौरागढ़ में दो-दो, चमोली, बागेश्वर व टिहरी में एक-एक और ऊधमसिंह नगर में चार कोरोना कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
आज प्रदेश में तीन संक्रमितों की मौत हुई जिसमें एक दून मेडिकल कॉलेज में और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में दो मरीजों ने दम तोड़ा। अब तक प्रदेश में 1629 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। जबकि अब तक 90730 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को 2308 स्वास्थ्य कर्मचारियों के कोरोना वैक्सीन लगाई गई। पांच दिनों में 10514 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 34 बूथों में हुआ कोरोना टीकाकरण पूरी तरह से सफल रहा।
राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की जिलेवार संख्या :
अल्मोड़ा-118, बागेश्वर 96, चमोली 183, चंपावत 165, देहरादून 440, हरिद्वार 190, नैनीताल 230, पौड़ी 125, पिथौरागढ़ 100, रुद्रप्रयाग 155, टिहरी 143, यूएसनगर 241, उत्तरकाशी 122।
Recent Comments