हरिद्वार 8 जनवरी (कुल भूषण) ए दादू चौक कनखल में कनखल मण्डल अध्यक्ष मयंक गुप्ताए पार्षद एकता गुप्ता एवं युवा मोर्चा वार्ड अध्यक्ष महेश दक्ष द्वारा ब्लड टेस्ट केंप का आयोजन किया गया जिसमे शुगर कोलेस्ट्रॉल एवं हीमोग्लोबिन तीनों मे से एक टेस्ट का मात्र 10 रुपए लिए गए डॉ लाल पेथोलोजी लेब्स कनखल से पहुचे
अभिषेक एवं आदित्य चौहान ने लोगो के ब्लड सेंपल लिए कनखल मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि हमारा शरीर ठीक तरीके से काम करता रहे इसके लिए जरूरी है कि हमारा ब्लड भी शुद्ध और साफ बना रहे। क्योंकि ब्लड ही हमारे शरीर को चलाने और ऊर्जा देने का मुख्य स्त्रोत है। अगर हम अपने शरीर को स्वस्थ रखते हुए एक शानदार जीवन जीना चाहते हैं तो हमें अपने शरीर के ब्लड और ब्लड प्रेशर दोनों का सही से ध्यान रखना होगा। खून की जांच समय समय पर कराते रहना चाहिए ताकि उन बीमारियों के बारे में भी पता चल सकेद्य पार्षद एकता गुप्ता ने कहा आज के भागदौड़ भरे जीवन को देखते हुए हर व्यक्ति को 20 साल की उम्र के बाद साल में एक बार कंप्लीट बॉडी चेकअप और ब्लड टेस्ट जरूर कराना चाहिए।
केंप में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री हेमंत सिंह नेगी उत्तराखंड पश्चिम की की प्रांतीय अध्यक्षा नीलम निधी विनीता नेगी ललित नेगी नीलमअरोड़ा सुषमा धीमान संध्या रचना नीना जिंदल दामिनी इत्यादि ने ब्लड चेकअप कराया केंप में 150 लोगो ने ब्लड चेकअप कराया इस कार्य में मनीष ममगाई मनीष चौहान रवि राजीव ने सहयोग किया l
Recent Comments