Friday, April 19, 2024
HomeTrending Nowखेल प्रतियोगिताओं से होता है युवाओं का चहुंमुखी विकास: अनिरूद्ध भाटी

खेल प्रतियोगिताओं से होता है युवाओं का चहुंमुखी विकास: अनिरूद्ध भाटी

हरिद्वार 8 जनवरी (कुल भूषण)। खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवा पीढ़ी का समग्र विकास होता है जहां उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का उचित मंच मिलता है वहीं खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से सामाजिक सौहार्द को भी बढ़ावा मिलता है। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने बैरागी कैम्प प्रीमियर लीग का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये।

अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद व इस लीग के आयोजक सचिन अग्रवाल बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने प्रीमियर लीग का आयोजन करवाकर युवा पीढ़ी को सार्थक दिशा देने का प्रयास किया है।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता राजेश शर्मा ने कहा कि निश्चित रूप स कोरोना महामारी के समाप्ति काल में इस प्रीमियर लीग के आयोजन से युवा पीढ़ी में नये जोश व ऊर्जा का संचार होगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिले व प्रदेश में बेहतर खेल प्रतिभाएं विकसित होगी।

प्रीमियर लीग के आयोजक सचिन अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते शहर के युवाओं में व्याप्त निराशा को दूर करने व उनकी प्रतिभा को तराशने के लिए इस प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिले भर की स्तरीय क्रिकेट टीम भागीदारी करेगी।
उद्घाटन के अवसर पर भाजपा पार्षद व बैरागी कैम्प क्रिकेट क्लब के मध्य मैच खेला गया। इसमें पार्षद प्रशांत सैनी ने सर्वाधिक 19 रन व पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने 17 रन का योगदान देते हुए पार्षद दल की टीम को 48 रन के स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया।
स्कोर का पीछा करते हुए बैरागी कैम्प क्रिकेट क्लब की टीम 41 रन पर ढेर हो गयी। पार्षद सचिन अग्रवाल, प्रशांत सैनी, विनित जौली की घातक गंेदबाजी व विकेट कीपर पार्षद शुभम मैंदोला की शानदार विकेट कीपिंग के चलते पार्षद दल की टीम ने 7 रनों से विजयी प्राप्त किये।

भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने प्रशांत सैनी व अनिरूद्ध भाटी को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का खिताब प्रदान किया। इस अवसर पर पार्षद दल की टीम में नितिन माणा, राजेश शर्मा, विनित जौली, ललित रावत, दीपांशु विद्यार्थी, सचिन शर्मा शामिल रहे। वहीं बैरागी कैम्प क्रिकेट क्लब की टीम में अमृत, सूरज, सुमित, संजय राज, अविनाश, नितेश, अनुज, आकाश, करण, शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments