हरिद्वार 6 जनवरी( कुल भूषण)
नगर की स्वच्छता को लेकर महापौर कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें के आर एल कंपनी के कार्य छोड़ने के बाद सफाई व्यवस्था में आ रहे गतिरोध को लेकर चर्चा हुई तथा किस प्रकार से निगम की व्यवस्था सुचारू हो सके इस विषय पर विस्तृत चर्चा हुई | स्वच्छता को लेकर नाला गैंग को भर्ती करने और नये डंपिंग जोन बनाने के लिए महापौर द्वारा नगर आयुक्त को आदेश दिए गए |
यह भी कहा गया कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में कूड़ा डंपिंग जोन ना रखे जाए | केरल से जो वाहन खराब अवस्था में मिले हैं अथवा निगम के जो वाहन खराब अवस्था में हैं उनको शीघ्र अति शीघ्र रिपेयर कराया जाए, वाहनों की अल्पता के कारण कूड़ा उठाने में जो देरी हो रही है उसके लिए किराए पर वाहन लिए जाए | सहायक नगर आयुक्त विनोद कुमार और सभी सेनेटरी इंस्पेक्टर को क्षेत्र में मॉनिटरिंग के आदेश भी दिए गये |
मीटिंग में महापौर श्रीमती अनीता शर्मा जी नगर आयुक्त जय भारत सिंह सहायक नगर आयुक्त तनवीर सिंह मारवाह, विनोद कुमार सेनेटरी इंस्पेक्टर श्रीकांत सुनीत कुमार, मनोज कुमार, अर्जुन सिंह, विकास, संजय शर्मा, राजेंद्र घाघट, महापौर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, महापौर जनसंपर्क अधिकारी देवेश गौतम, संगम शर्मा, मनोज जाटव, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे |
Recent Comments