Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowअखिल भारतीय गोर्खा पूर्व सैनिक उज्जवल भविष्य कोष समिति का वार्षिक अधिवेशन...

अखिल भारतीय गोर्खा पूर्व सैनिक उज्जवल भविष्य कोष समिति का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

देहरादून: अखिल भारतीय गोर्खा पूर्व सैनिक उज्जवल भविष्य कोष समिति का वार्षिक अधिवेशन सादगी से मनाया गया। इस दौरान विभिन्‍न स्‍कूलों के छात्रों को समिति ने छात्रवृत्ति प्रदान की। रविवार को गढ़ी कैंट स्थित गोर्खाली सुधार सभा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम मे मुख्‍य अतिथि विधायक गणेश जोशी ने समिति के कार्यों की सराहना की। समिति के महामंत्री ले. कर्नल विक्रम सिंह क्षेत्री ने बीते एक वर्ष के कार्यों के बारे में बताया।

समिति के अध्‍यक्ष कर्नल भूपेंद्र सिंह खत्री ने कहा कि प्रगति की ओर अग्रसित प्रतिभावान ,मेघावी छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती है, जिससे वह अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो। इस मौके पर ले. जनरल शक्ति गुरूंग, ले. जनरल रामसिंह प्रधान , ब्रिगेडियर पीएस गुरूंग, कर्नल श्याम सिंह क्षेत्री, कर्नल अर्जुन अधिकारी, कर्नल डीएस खड़का ,कर्नल एलबी खत्री, दिनेश खत्री, जगदीश थापा, कर्नल जीवन क्षेत्री, प्रभा शाह, ज्योति कोटिया, वंदना बिष्ट, राजन बस्नेत , कर्नल एसएस कंवर आदि मौजूद रहे।

इन मेधावियों को प्रदान की गयी छात्रवृत्ति
सिमरन थापा, महिमा थापा, अंकिता शाह, प्रेरणा खत्री, संजना थापा, दीपा थापा, समीक्षा गुरूंग, शिवम प्रसाद उपाध्याय, मयंक गुरूंग, आदित्य शाह, एश्वर्या थापा, आयशा थापा, शिखा शर्मा, शीरत थापा, उमंग थापा, दिव्या क्षेत्री, दिवाकर गुसाईं, रितिका खत्री, ईशा गुरूंग, प्रेरणा क्षेत्री, ज्योत्सना गुरूंग, राशि तामंग, रितिका गुरूंग, अर्पित शर्मा, आकृति थापा, प्रियंका राना, नेहा अधिकारी, मृणाल क्षेत्री।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments