Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowअल्मोड़ा : पालिका ने नगर में राज मिस्त्री और मजदूरों की मजदूरी...

अल्मोड़ा : पालिका ने नगर में राज मिस्त्री और मजदूरों की मजदूरी रेट करे तय

अल्मोड़ा, जनता की मांग पर पालिका ने विभिन्न संगठनों के साथ बैठक कर अल्मोड़ा नगर में राज मिस्त्री और मजदूरों की दैनिक मजदूरी तय कर दी है। साथ ही माल ढुलाई का भाड़ा भी तय कर दिया गया है। बैठक में विभिन्न संगठनों ने इस पर सहमति जताई है।
पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में पालिका सभागार में विभिन्न संगठनों की बैठक हुई जिसमें राज मिस्त्रियों और मजदूरों की दैनिक मजदूरी तय करने पर समहति बनी। इसके अलावा माल ढुलाई के रेट भी तय कर दिए गए। शहर में मजदूरों की मजदूरी प्रतिदिन 500 रुपये, राज मिस्त्री, कारपेंटर, वेल्डर की सात सौ रुपये, पेंटर की छह सौ रुपये तय की गई।

इसके अलावा गैस सिलिंडर 50 मीटर तक लाने-ले जाने का 40 रुपये, सौ मीटर तक लाने-ले जाने का पचास रुपये, 500 मीटर तक 100 रुपये, स्टेशन से सौ मीटर तक एक क्विंटल बोझ ढोने का भाड़ा 50 रुपये, दो सौ मीटर तक 80 रुपये, 500 मीटर तक एक सौ रुपये निर्धारित किया गया है।
इसके अलावा बड़ी गाड़ी से माल उतारकर पचास मीटर दूरी तक ले जाने का तीन हजार रुपये, सौ मीटर तक 4200 रुपये, आधा किमी तक 6500 रुपये, छोटी गाड़ी से सीधे माल उतारकर 50 मीटर तक ले जाने का दो हजार रुपये, सौ मीटर तक 3500 रुपये, आधा किमी दूरी तक 4800 रुपये तय किया। बड़े वाहन से माल उतारकर चढ़ाई मार्ग में 50 मीटर तक ढुलान का 3500 रुपये, सौ मीटर तक पांच हजार रुपये, आधा किमी तक आठ हजार रुपये, छोटी गाड़ी से माल उतारकर चढ़ाई मार्ग पर 50 मीटर तक ले जाने का 2500 रुपये, सौ मीटर तक 3500 रुपये, आधा किमी दर 500 रुपये निर्धारित किए गए।

यह भी तय किया गया कि जिन भवनों में राज मिस्त्री, मजदूर निवास करते हैं। वह भवन स्वामी श्रमिकों का नगर पालिका में पंजीकरण कराएं। साथ ही राज मिस्त्रियों और मजदूरों को भी पालिका में पंजीकरण कराना होगा। बैठक में कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, सभासद सौरभ वर्मा, जगमोहन सिंह बिष्ट, सचिन आर्या, दीप्ति सोनकर, दीपा साह, अमित साह, हेम चंद्र तिवारी, मनोज जोशी, दीपक वर्मा, रोबिन मनोज भंडारी, गजेंद्र फर्त्याल, संजय कांडपाल, लाल सिंह जलाल, अंबी राम आर्या, रमेश नेगी, आनंदी वर्मा, पूरन चंद्र तिवारी, चंद्रमणि भट्ट आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments