Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowहरिद्वार प्रवास के दौरान नड्डा को याद आये हरिद्वार से जुडे पुराने...

हरिद्वार प्रवास के दौरान नड्डा को याद आये हरिद्वार से जुडे पुराने संस्मरण

हरिद्वार,11 दिसम्बर (कुल भूषण)।   भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर भाजपा के आम कार्यकर्ता और साधु-संतों को बहुत प्रभावित कर गए जेपी नड्डा ने 4 दिसंबर को हरिद्वार में गंगा पूजन कर और साधु संतों का आशीर्वाद लेकर अपने 120 दिन के देशव्यापी अभियान की शुरुआत की थी भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा हरिद्वार के दशनाम नागा संन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़ा श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा में अखाड़ा के सचिव और श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष  महन्त  रविन्द्रपुरी महाराज    की अगुवाई में उनका अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महन्त हरि गिरी और साधु-संतों ने स्वागत किया ।

और उन्हें आशीर्वाद दिया अपने स्वागत से अभिभूत जेपी नड्डा ने कहा कि वे अपनी पत्नी और भाजपा परिवार के साथ साधु-संतों और गंगा का आशीर्वाद लेने आए हैं हर की पैड़ी पर पहुंचने पर गंगा सभा के पदाधिकारियों और तीर्थ पुरोहित समाज ने उनका स्वागत किया जेपी नड्डा हरिद्वार के विद्वान संत जगतगुरु आश्रम के संचालक और परमाध्यक्ष शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम महाराज से मिलने उनके आश्रम गए जब महाराज ने पूछा क्या आप मुझे पहचाने तो बड़े ही भाव विभोर होते हुए ।

नड्डा ने कहा कि उन्होंने यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्रियों के वर्ग में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त किया था और वे इस आश्रम में 2 दिन रूके थे उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के आश्रम में भोजन किया और दक्षिण कालीपीठ में महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी के साथ काली मां का पूजन किया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments