हरिद्वार 10,दिसम्बर (कुल भूषण) गुरूकुल कागडी समविश्वविद्यालय के प्रबन्धन संकाय में लोजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृख्ंला प्रबधंन में नवीनतम रूझानविषय पर विशेषज्ञों वार्ता कर श्रृंखला में व्याख्यान का आयोजन किया गया इस विशय पर हिमांषु अग्रवाल राश्टिय मानव संसाधन प्रमुख ओ मलोजिस्टिक्स कम्पनी ने विशय विषेशज्ञ के रूपमें अपने अनुभव साझा किये।
गुरूकुल कागडी समविश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने सम्बोधन में रसद और आपूर्ति को कोविड 19 में अति आवश्यक सेवाओ की आपूर्ति में लोजिस्टिक्स के महत्व पर विस्तार से प्रकाष डाला इस मौके पर संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो0 वी0के0 सिंहने लोजिस्टिक्स की गुणवक्ता और इसके प्रबन्धन पर प्रकाष डाला।
आन लाइन आयोजित इस कार्यक्रम में डा0 अनिल डंगवाल डा0 राजुल भारद्वाज,डा0 आशीष आर्य,डा0 मिहिर जोशी, डा0 सुरेश राणा, डा0 पतिराज कुमारी, डा0 पूनम पैन्यूली डा0 बिन्दू अरोडा,सहित विभिन्न प्रतिभागीयो ने प्रतिभाग किया।
Recent Comments