देहरादून, वैश्विक महामारी कोरोना से से जहां पूरे विश्व में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं देश के साथ साथ उत्तराखण्ड़ भी इस भयानक बीमारी से अछूता नहीं रहा, देश में मार्च माह से लगे लॉकडाउन के चलते गरीब जनता को रोजी रोटी से दो चार होना पड़ा | इस दौरान कई स्वयं सेवी संस्थायें लोगों की हर संभव मदद के लिये आगे आई, उत्तराखण्ड़ में समाज के लिये सकारात्मक कार्यो में लगी स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन भी कोरोना काल के सार्थकता के साथ आगे आई, संस्था के युवा सदस्यों ने जनता को राशन किट के साथ मास्क का वितरण किया,
संस्था द्वारा अपने कार्यालय में मास्क का निर्माण के साथ राशन सामग्री उत्तराखंड़ के पर्वतीय जनपदों के अलावा राजधानी देहरादून के ग्रामीण इलाकों, रिस्पना के किनारे बसी मलिन बस्तियों के साथ कोरोना काल के दौरान गरीब मजदूर और निर्धन परिवारों को प्रदान की, उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान किये गये सार्थक कार्य और जरूरतमंद लोगों की सहायता की, जिलाधिकारी देहरादून द्वारा सराहना की गई और संस्था के पदाधिकारियों एवं सहयोगियों द्वारा किए गए
इस निस्वार्थ जनसेवा के लिए देहरादून के जिला अधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा संस्था को कोरोना योद्धा सेवा सम्मान से अलंकृत किया गया। संस्था को मिले सम्मान स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के सदस्य गौरव महसूस करते हैं और भविष्य में भी अपनी सार्थकता को परिलक्षित करने में संकल्पबद्ध हैं |
Recent Comments