Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowआध्यात्मिक ऊर्जा के पुंज हैं मठ, मंदिर: अनिरूद्ध भाटी

आध्यात्मिक ऊर्जा के पुंज हैं मठ, मंदिर: अनिरूद्ध भाटी

हरिद्वार,9 दिसम्बर (कुल भूषण) उत्तरी हरिद्वार स्थित भूपतवाला में प्राचीन धार्मिक संस्था मौनी मंदिर आश्रम में आश्रम और मंदिर के संचालक पंडित बाल गोविंद के संयोजन में मौनी मंदिर के संचालक रहे स्व. हरिप्रसाद पांडे की छठी पुण्यतिथि पर यज्ञ, हवन आदि धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर नगर निगम में भाजपा दल के उपनेता पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि धार्मिक संस्थाएं, मठ, मंदिर आध्यात्मिक ऊर्जा के पुंज हैं जिनके मूल में संतजनों का जप तप समाहित है। पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा कि मौनी मंदिर के संचालक स्व. हरि प्रसाद पांडे गीता, भागवत और रामायण के मर्मज्ञ तथा प्रकाण्ड ज्योतिषाचार्य थे। उन्हीं की परम्परा कोे उनके शिष्य पंडित बाल गोविंद आगे बढ़ा रहे हैं।

पार्षद विनित जौली, अनिल वशिष्ठ, विदित शर्मा ने कहा कि मौनी मंदिर का अन्नकूट महोत्सव, कृष्ण जन्माष्टमी, शिवरात्रि पर्व एक विशिष्ट आयोजन हुआ करता था जो इस क्षेत्र की पहचान हुआ करता था। इसका सारा श्रेय संस्था के संचालकांे को जाता है। इस अवसर पर उमेश शर्मा, सुभाष वर्मा, संदीप गोस्वामी, ललित पुरी, दीपांशु विधार्थी, संजय वर्मा, सूर्यकांत शर्मा सहित क्षेत्र के प्रबुद्ध गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments