Tuesday, November 26, 2024
HomeStatesUttarakhandनाबालिग के अपहरण-सामूहिक दुष्कर्म मामले में 3 के खिलाफ पॉक्सो के तहत...

नाबालिग के अपहरण-सामूहिक दुष्कर्म मामले में 3 के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज

-डीएम के निर्देशों पर रात्रि में सक्रिय हुई राजस्व पुलिस ने रात्रि दो बजे कराया पीड़िता का मेडिकल, आरोपियों के भी नाबालिग होने की संभावना ।
-प्रमाण पत्रों में नाबालिग साबित होने के बाद चिक दस्तंदा जी पॉक्सो न्यायालय हल्द्वानी में पेश की, मामला नियमानुसार सिविल पुलिस को हस्तांतरित करने के लिए भी लिखा ।

(चंदन बिष्ट)नैनीताल बेतालघाट,
नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक के दूरस्थ दाडिमा गांव में 14 वर्षीय नाबालिग बालिका का गांव के ही तीन नाबालिग प्रवासी किशोरों के द्वारा अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के उपरांत उसे सड़क पर फेंक दिए जाने के मामले में राजस्व पुलिस ने बेहद सक्रिय भूमिका निभाई। डीएम सविन बंसल के निर्देशों पर रात्रि में सक्रिय हुई राजस्व पुलिस ने पीड़िता का बृहस्पतिवार रात्रि दो बजे मेडिकल कराया और आयु संबंधी प्रमाण पत्रों में उसके नाबालिग साबित होने के बाद दो नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। साथ ही चिक दस्तंदाजी पॉक्सो न्यायालय हल्द्वानी में पेश कर दी है, और मामला नियमानुसार सिविल पुलिस को हस्तांतरित करने के लिए एसडीएम को भी लिख दिया है। इसके बाद माना जा रहा है कि जनपद के एसएसपी किसी महिला सब इंस्पेक्टर से मामले की जांच करवाएंगे।
इससे पूर्व डीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह ह्यांकी रात्रि में ही जिला मुख्यालय पहुंचे और पीड़िता के पिता से तहरीर प्राप्त की तथा स्थानीय राजस्व अधिकारियों के साथ बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में रात्रि दो बजे पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया।

इसके साथ ही पीड़िता के पिता से पीड़िता के आयु संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरांत मामले को पोक्सो के अंतर्गत दर्ज कर लिया गया। क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह ह्यांकी ने बताया कि पीड़िता के पिता ने तहरीर में अपने बेटी के हवाले से बताया है कि तीन लोग शाम को उसे जबरन अपने साथ ले गए और तीनों ने जंगल में उसके साथ ‘गलत काम’ किया। इनमें से दो को वह जानती है, जबकि एक अज्ञात है।

एसडीएम ह्यांकी ने बताया कि उन्होंने मामले की चिक दस्तंदाजी हल्द्वानी स्थित पॉक्सो न्यायालय में पेश कर दी है। साथ ही जांच को सिविल पुलिस को स्थानांतरित करने के लिए एसडीएम को अपनी रिपोर्ट दे दी है। मुकदमा निकटवर्ती तल्ला गांव निवासी दो लोगों के खिलाफ नामजद एवं एक अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है। पीड़िता की जन्मतिथि 2006 की है, यानी वह 14 वर्ष की ही है। वहीं आरोपितों के नाबालिग होने की भी संभावना है, हालांकि इस बारे में सही स्थिति जांच के बाद ही पता चलेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments