नई दिल्ली: ऑनलाइन वॉलेट एप पेटीएम ने मर्चेंट्स के लिए शानदार गिफ्ट लेकर आया है. कंपनी ने पेटीएम वॉलेट, यूपीआई या रूपे कार्ड से पेमेंट लेने पर लगने वाली फीस माफ कर दी है. इसके साथ ही कंपनी ने पेमेंट लेने पर किसी भी तरह की लिमिट को भी खत्म कर दिया है. पेटीएम की माने तो इससे कारोबारियों 600 करोड़ रुपये का फायदा, जिससे वो अपना व्यापार आगे बढ़ा सकते हैं.
मर्चेंट्स को इसके लिए क्या करना होगा
पेटीएम के मुताबिक इसके लिए कारोबारियों को पेटीएम ऑल इन वन क्यूआर कोड लेना होगा. इसी पेटीएम ऑल इन वन क्यूआर कोड के जरिए मर्चेंट किसी से भी विकल्प से पैसा ले सकते हैं. इतना ही नहीं पेटीएम रिवॉर्ड प्वॉइंट्स और कई अन्य ऑफर भी दे रहा है.
पेटीएम के मुताबिक वह अपने 1.7 करोड़ मर्चेंट्स को सीधे फायदा पहुंचाना चाहती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पेटीएम के 70% कारोबारी सक्रिय हैं. इस फैसले के बाद पेटीएम को उम्मीद है कि ऑल इन वन क्यूआर कोड से छोटे व्यापारियों को फायदा होगा.
कोरोना काल में पेटीएम डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे ही रहा है, इसके साथ ही एमएसएमई की मदद भी कर रहा है. कंपनी को उम्मीद है कि मार्च 2021 तक कंपनी 1,000 करोड़ रुपये के कर्ज बांटने का लक्ष्य हासिल कर लेगी.
Recent Comments