Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalPNB ग्राहक जरूरी पढे़ं : पहली दिसंबर से बदलने वाला है पैसे...

PNB ग्राहक जरूरी पढे़ं : पहली दिसंबर से बदलने वाला है पैसे निकालने से जुड़ा ये नियम

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच देश में पहली दिसंबर से बहुत कुछ बदलने वाला है। कई क्षेत्रों के नियमों (Rules) में बदलाव होने वाला है जिनमें एक है  अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, पीएनबी ने 1 दिसंबर से कैश निकालने का नियम बदलने का ऐलान किया है। बैंक के मुताबिक नया नियम काफी सिक्योर होगा और कोई और आपको बिना बताए एटीएम का इस्तेमाल कर आपके अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पाएगा।

दरअसल, 1 दिसंबर से PNB वन टाइम पासवर्ड (OTP) बेस्ड कैश विड्रॉल सुविधा लागू करने जा रहा है। PNB की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक बार में 10,000 रुपए से ज्यादा की कैश निकासी अब OTP बेस्ड होगी।

ये नियम 1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच लागू होगा। मतलब ये कि इस समयावधि में 10,000 रुपए से ज्यादा का अमाउंट निकालने के लिए PNB ग्राहकों को OTP की जरूरत होगी। इसलिए ग्राहक अपना मोबाइल साथ लेकर जाएं।

आपको बता दें कि PNB में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) का विलय हो चुका है, जो कि 1 अप्रैल 2020 से प्रभावी है। कहने का मतलब ये है कि पीएनबी की ओटीपी बेस्ड सुविधा इन बैंकों के ग्राहकों और एटीएम पर भी लागू होगी।

बता दें कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी ATM से OTP बेस्ड कैश विड्रॉल की सुविधा शुरू की थी। बीते सितंबर महीने से SBI ने 10000 रुपए या ज्यादा की कैश निकासी के लिए OTP बेस्ड ATM विड्रॉल सुविधा को 24×7 लागू कर दिया है। इससे पहले यह सुविधा सीमित समय तक थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments